होमफोटोएग्रीकल्चरएक किसान का अनुभव- इस विदेशी फल की खेती से कई पीढ़ियां बैठकर खाएंगी, होगी लाखों में कमाई

एक किसान का अनुभव- इस विदेशी फल की खेती से कई पीढ़ियां बैठकर खाएंगी, होगी लाखों में कमाई

एक किसान का अनुभव- इस विदेशी फल की खेती से कई पीढ़ियां बैठकर खाएंगी, होगी लाखों में कमाई
Profile image

By Local 18  Mar 7, 2023 12:40:09 PM IST (Updated)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

Avocado fruit farming in india Hindi: गुजरात के जिला भावनगर के कोडिया गांव के किसान दानुभाई राणाभाई सोलंकी एक प्रगतिशील किसान हैं और अपने 20 बीघे के खेत में ड्रैगन फ्रूट और एवोकाडो की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG1 / 11
(Image: )

दानुभाई राणाभाई सोलंकी ने लोकल 18 को बताया कि एवोकाडो की खेती से किसानों की कई पीढ़िया आराम से अपना गुजर बसर कर सकती हैं. आपको बता दें कि एवोकाडो एक विदेशी फल है. दुनिया में एवोकाडो की सबसे बड़ी खेती (एवोकाडो फार्मिंग आइडिया) लैटिन अमेरिका में होती है. एवोकाडो पोषक तत्वों से भरपूर होता है और इसलिए आज जब लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं तो इसका बाजार लगातार बढ़ रहा है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG2 / 11
(Image: )

पिछले कुछ वर्षों में देश में किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर नई फसल की खेती और आधुनिक खेती की ओर रुख कर रहे हैं. सबसे बड़ा कारण पारंपरिक खेती में अब कमाई नहीं हो रही है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG3 / 11
(Image: )

आज हम एक ऐसे फल की खेती के बारे में बात करने जा रहे हैं जिससे देश के कुछ किसान इस समय अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG4 / 11
(Image: )

इस खेती का मतलब है एवोकाडो की खेती. यह एक विदेशी फल है और दुनिया के अधिकांश लैटिन अमेरिकी देशों में इसकी खेती की जाती है. हालांकि, इस फल के स्वास्थ्य लाभ ऐसे हैं कि पूरी दुनिया में इसकी मांग लगातार बढ़ रही है, वहीं किसान इसकी खेती करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG5 / 11
(Image: )

इस खेती से होने वाले फायदों के बारे में जानने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है. गुजरात के भावनगर जिले के तलजा तालुका के कोडिया गांव के किसान ने इस खेती में सफलता का स्वाद चखा है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG6 / 11
(Image: )

कोडिया गांव के किसान दानुभाई राणाभाई सोलंकी एक प्रगतिशील किसान हैं और अपने 20 बीघे के खेत में ड्रैगन फ्रूट और एवोकाडो की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. हालांकि, अगर आप भी यह खेती करना चाहते हैं तो आपको पहले यह समझ लेना चाहिए कि इसके लिए किस तरह के माहौल की जरूरत है, किस तरह की जमीन की जरूरत है और किस तरह के रख-रखाव की जरूरत है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG7 / 11
(Image: )

एवोकाडो की खेती के लिए आवश्यक जलवायु एवोकाडो एक गर्म जलवायु का पौधा है. एवोकैडो भारत में मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र के कुछ किसानों द्वारा उगाया जाता है. इसकी खेती के लिए 20-30 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान की जरूरत होती है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG8 / 11
(Image: )

एवोकाडो की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी एवोकाडो की खेती के लिए लैटेराइट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है. साथ ही मिट्टी का पीएच मान 5 से 6 के बीच होना चाहिए. पानी भरे खेतों में इसकी खेती न करें. जब मिट्टी में जीवाश्मों की मात्रा अधिक होती है तो पौधा अधिक फल देता है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG9 / 11
(Image: )

एवोकाडो की मुख्य किस्में और खेत की तैयारी: इसकी मुख्य किस्में फुएर्टे, पिंकर्टन, हेस, पर्पल, पोलॉक, ग्रीन, राउंड पेराडेनिया पर्पल, हाईब्रिड, ट्रैप, लॉन्ग हैं. एवोकाडो की खेती के लिए सबसे पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए ताकि खरपतवार निकल जाएं. इसके बाद खेत में पानी डालें और ऐसा करने से मिट्टी नम हो जाती है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG10 / 11
(Image: )

सिंचाई और कटाई: सूखे और गर्म मौसम में पौधे को हर 3 से 4 सप्ताह में एक बार पानी दें. जबकि सर्दियों के मौसम में आप मल्चिंग विधि से नमी की कमी को दूर कर सकते हैं. यदि बारिश के दौरान खेत में पानी भर जाता है, तो पानी को तुरंत निकाल दें. इस प्रकार रख-रखाव करने पर पौधा 5-6 वर्ष में फल देने लगता है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG11 / 11
(Image: )

एवोकैडो की खेती में लाभ ही लाभ: बैंगनी एवोकैडो फल पकने पर मैरून रंग के हो जाते हैं, जबकि हरी किस्में पकने पर हरी-पीली हो जाती हैं. तुड़ाई के बाद फलों को 6-10 दिनों के लिए रख दिया जाता है ताकि वे थोड़े नरम हो जाएँ. जब तक यह पेड़ पर है तब तक यह चुस्त रहता है. एवोकाडो की गुणवत्ता के हिसाब से यह बाजार में 300 से 500 रुपये प्रति किलो बिकता है. एक अनुमान के मुताबिक एक किसान प्रति एकड़ 6 लाख तक कमा सकता है.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng