होमफोटोएग्रीकल्चरSuccess Story: सूखे बाड़मेर में किसान ने उगाई ऐसी फसल, जिससे बनेगी बीयर, होगा शानदार मुनाफा

Success Story: सूखे बाड़मेर में किसान ने उगाई ऐसी फसल, जिससे बनेगी बीयर, होगा शानदार मुनाफा

Success Story: सूखे बाड़मेर में किसान ने उगाई ऐसी फसल, जिससे बनेगी बीयर, होगा शानदार मुनाफा
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 25, 2023 9:25:38 PM IST (Updated)

SUMMARY

बाड़मेर में पीने के पानी के लिए लोगों को रोज 10 से 20 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. हालांकि किसानों की मेहनत से यहां फसल लहलहा रहा है. इस फसल का इस्तेमान बीयर बनाने में किया जाएगा.

एग्रीकल्चर
1 / 6

बाड़मेर में पानी की भारी कमी है. लोगों को बाड़मेर में पीने के पानी के लिए लोगों को रोज 10 से 20 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. हालांकि एक किसान की मेहनत से यहां फसल लहलहा रही है. इस फसल का इस्तेमाल बीयर बनाने में किया जाएगा.

एग्रीकल्चर
2 / 6

आमतौर पर रेतीले और बंजर इलाके के रूप में पहचाने जाने वाले बाड़मेर में अब इनोवेशन की बाढ़ आ गई है. किसान बड़ी संख्या में यहां जौ की खेती कर रहे हैं.

एग्रीकल्चर
3 / 6
arrow down