होमफोटोएग्रीकल्चरइन खास पौधों की खेती कर किसानों की बढ़ेगी इनकम, नहीं होगी कोई टेंशन

इन खास पौधों की खेती कर किसानों की बढ़ेगी इनकम, नहीं होगी कोई टेंशन

इन खास पौधों की खेती कर किसानों की बढ़ेगी इनकम, नहीं होगी कोई टेंशन
Profile image

By Local 18  Mar 15, 2023 11:32:59 AM IST (Published)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

आज के समय में किसान खेती बाड़ी को छोड़ रहे हैं. इसके दो कारण हैं- पहला पलायन और दूसरा जंगली जानवरों की वजह से खेती में किया जा रहा नुकसान. इसके अलावा क्लाइमेट चेंज की वजह से खेती बर्बाद हो रही है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG1 / 7
(Image: )

खेती में जितना उत्पादन होना चाहिए उतनी आय किसानों की नहीं हो पाती है जिस वजह से खेती कम होती जा रही है जिससे कई किसानों को काफी नुकसान होता है. अब जल्द ही किसान ऐसी खेती कर पाएंगे जिसे जंगली जानवर उसे बर्बाद नहीं कर पाएंगे.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG2 / 7
(Image: )

किसान इन फसलों से अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे इसके लिए गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल अल्मोड़ा के द्वारा औषधीय पौधों की खेती का काम शुरू किया जाएगा.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG3 / 7
(Image: )

गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान के डॉक्टर सतीश आर्य ने बताया औषधि पौधों की खेती एवं उनके संरक्षण के अल्मोड़ा में यह पौधे लगाए जाएंगे.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG4 / 7
(Image: )

इन औषधि पौधों को अल्मोड़ा जिले के हवालबाग और ताकुला ब्लॉक में लगाए जाने हैं. हवालबाग के 7 गांव में और ताकुला के 1 ब्लॉक में यह औषधि पौधे लगाए जाएंगे.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG5 / 7
(Image: )

इसके लिए ग्रामीणों को ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें औषधि पौधे निशुल्क में दिए जाएंगे. ग्रामीण के आजीविका उत्थान में यह कारगर सिद्ध होगा.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG6 / 7
(Image: )

जी बी पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण के डॉक्टर सतीश चंद्र आर्य ने बताया औषधि पौधों में रोजमेरी, तिमुर, तेजपत्ता, सम्यों और वन हल्दी लगाई जाएगी.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG7 / 7
(Image: )

इन औषधि पौधों की डिमांड काफी ज्यादा है ये औषधि पौधे करीब 150 किलो से लेकर 800 रुपए किलो तक बिकते हैं. जब इनकी खेती पूरी हो जाएगी तो इन्हें बाजार में बेचने की व्यवस्था भी कराई जाएगी इसके अलावा कंपनियों के द्वारा किसानों का टाईअप भी कराया जाएगा.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng