SUMMARY
Business Idea: किसान कश्मीरी एप्पल बेर की खेती कर रहे हैं और इससे लाखों भी कमा रहे हैं. सीखड़ ब्लॉक के किसान योगेंद्र सिंह ने इलाके के किसानों को एक नई राह दिखाई है, वह उन्नत किस्म के बेर की खेती कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में कई ऐसे किसान हैं, जो परंपरागत खेती करते हैं. इस खेती से किसानों को अधिक मुनाफा नहीं होता और वह खेती से दूर होते जाते हैं. हालांकि मिर्जापुर के किसानों ने इससे निबटने के लिए एक नया रास्ता निकाल लिया है. ये किसान कश्मीरी एप्पल बेर की खेती कर रहे हैं और इससे लाखों भी कमा रहे हैं. सीखड़ ब्लॉक के किसान योगेंद्र सिंह ने इलाके के किसानों को एक नई राह दिखाई है, वह उन्नत किस्म के बेर की खेती कर रहे हैं.
मिर्जापुर जनपद में सीखड़ ब्लॉक के खानपुर गांव के रहने वाले किसान योगेंद्र सिंह भी पहले पारंपरिक खेती करते थे. जब इस खेती से आय निकालना मुश्किल हो गया तो योगेंद्र ने खेती के नए विकल्पों को तलाशना शुरू किया. योगेंद्र ये सब सोच ही रहे थे कि उन्हें उद्यान विभाग से कश्मीरी एप्पल बेर की खेती के बारे में पता चला. योगेंद्र कोलकाता गए और वहां से उन्नत किस्म की बेर के पौधे लेकर आये. किसान ने ये पौधे अपने खेतों में लगाने शुरू जार दिए.
सलाना 3 लाख का मुनाफा - अब किसान योगेंद्र को कश्मीरी एप्पल बेर की खेती करते हुए दो साल हो गए हैं. वह अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. कश्मीरी एप्पल बेर की बाजार में बड़ी डिमांड है. बाजार में कश्मीरी एप्पल बेर थोक में 50 रुपए किलो कस आसपास किक रहा है. कश्मीरी एप्पल बेर एप्पल की तरह दी दिखता है लेकिन अकार में थोड़ा छोटा होता है. योगेंद्र कस अनुसार एप्पल बेर की खेती में लागत बहुत कम आती है.
उन्होंने बताया कि एक एकड़ में करीब 25 हजार रुपए तक की लागत आती है. यदि फसल अच्छी हुई तो साल में किसान को तीन लाख तक का मुनाफा हो जाता हैं. किसान का कहना है कि कम जमीन वाले किसानों भी कश्मीरी एप्पल बेर से अच्छी कमाई कर रहे हैं.
उद्यान विभाग द्वारा मिलता है अनुदान- जिला उद्यान के एक अधिकार मेवा राम का कहना है कि मिर्जापुर में पहाड़ी एरिया अधिक है. यहां विंध्य और बुंदेलखंड की एक योजना चलाई जाती है.
किसान अपने स्वयं के संसाधन पर फसल उगाता है. यहां रखरखाव के लिए किसान हर महीने 3 हजार रुपये उद्यान विभाग से प्राप्त कर रहे हैं. यह अमाउंट तीन साल तक दी जाती है. इस योजना का लाभ उठाकर किसान बड़ी संख्या में एप्पल बेर की खेती कर रहे हैं.