SUMMARY
Business Idea: दोनों केंद्र सरकार और राज्य सरकारें ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार की ओर से आत्मा परियोजना के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, ताजे पानी में मुफ्त खेती के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट्स को हाथ में लिया गया है.
मुफ्त खेती प्रोजेक्ट हुगली जिले के ब्लॉक नंबर एक खानकुल के तांतीशाल क्षेत्र में शुरू की गई थी. आरामबाग की सांसद अपरूपा पोद्दार ने तंतीशाल गांव में मुफ्त खेती की शुरुआत की.
गांव निवासी सूरज कुमार अदक के तालाब में करीब 200 से ज्यादा सीप छोड़ी गई थीं. बैठक में संसद के अलावा खानाकुल नंबर 1 बीडीओ शांतनु बनर्जी, पंचायत समिति अध्यक्ष झूमा बाग, कृषि कार्यकर्ता पूर्णेंदु बनर्जी, पंचायत प्रधान विकास राय भी मौजूद रहे.
इस संबंध में आरामबाग की सांसद अपरूपा पोद्दार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नई परियोजनाओं के माध्यम से किसी भी मछली पालक को व्यापार के मामले में अधिक लाभदायक बनाने के लिए हमेशा सहयोग का हाथ बढ़ाया है.
खासकर ग्रामीण बंगाल के लोगों को ताकि वे स्वतंत्र हो सकें. इसलिए यह नया प्रोजेक्ट शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि हर मछुआरा स्वतंत्र रूप से खेती कर सकता है.
उन्होंने मछुआरों से कहा कि वे नई परियोजना से मुक्त खेती कर खुद को आत्मनिर्भर बना सकेंगे. उन्होंने इस नई पहल के लिए सरकार की सराहना की.