SUMMARY
Business Idea: दौसा जिले के एक युवा किसान के द्वारा मुर्गी पालन का कार्य किया जा रहा है. मुर्गी पालन से युवा किसान को काफी फायदे भी हो रहे है.
दौसा जिले के एक युवा किसान के द्वारा मुर्गी पालन का कार्य किया जा रहा है. मुर्गी पालन से युवा किसान को काफी फायदे भी हो रहे है. किसान ने बताया कि मुर्गी पालन से सालाना आय लाखों रुपए में होती है. तीघटा निवासी अशोक बैरवा ने बताया कि पिछले करीब 7 साल से मुर्गी फार्म हाउस का कार्य कर रहा हूं.
मुर्गी फार्म हाउस से अनेक फायदे भी है. अगर कोई करना चाहे तो मुर्गी फार्म हाउस लगाने से कोई नुकसान का सौदा नहीं है. सावधानीपूर्वक और जानकारी के साथ में यह कार्य करना बहुत जरूरी होता है. युवा किसान अशोक ने बताया कि ऐसे लोगों जो मुर्गी पालने में नुकसान होता है जो कुछ समय के लिए मुर्गी फार्म हाउस लगाकर उन्हें तैयार करते हैं और फिर बीच में छोड़ देते हैं और दोबारा से फिर मुर्गी रखने का कार्य चालू करते हैं.
ऐसे लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है. जो लगातार किसान मुर्गी फार्म हाउस से जुड़े हुए हैं और लगातार कार्य कर रहे हैं उन्हें मुनाफा भी हो रहा है. मुर्गी पालने वाले अशोक बैरवा ने बताया कि मुर्गियों में किसी प्रकार का कोई रोग बहुत कम होता है. कभी कबार कोई रोग हो जाता है तो लगातार दवाइयों का स्प्रे करें.
मुर्गी पालने वाले अशोक ने बताया कि वह लगातार पिछले 6 से 7 साल से यह कार्य कर रहा है और प्रतिवर्ष साढ़े 3 लाख से 4 लाख तक की आय हो जाती है. लेकिन कई प्रकार का खर्चा भी इसके साथ में फार्म हाउस में होता है तब जाकर यह आए आय होती है.
मुर्गी पालन करने वाले अशोक बैरवा ने बताया कि उनके पास में करीब 10 हजार मुर्गी एक साथ रखने का फार्म हाउस बना हुआ है. हाल ही में करीब 3000 मुर्गी के चूजे उनके फार्म में मौजूद है. कुछ समय पहले ही उनके द्वारा ढाई हजार मुर्गियों का बिक्री का कार्य किया गया.