SUMMARY
Crop Insurance latest news in Hindi : महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सरकार 1 रुपये में फसल बीमा देगी. इस योजना पर 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होगा.
महाराष्ट्र में 9 मार्च को साल 2023-24 के लिए आम बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टैब की मदद से इस बजट को विधानसभा में पेश किया. वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों को केंद्र में रखते हुए उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कई योजनाओं और उपायों को लागू करने का फैसला किया है. महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सरकार 1 रुपये में फसल बीमा देगी. इस योजना पर 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होगा.
इससे पहले इस योजना में बीमा प्रीमियम का 2 प्रतिशत किसानों से लिया जाता था. अब किसानों पर कोई बोझ नहीं है. उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार बीमा किस्तों का भुगतान करेगी.
विधानमंडल में कहा गया कि किसानों को मात्र एक रुपये में फसल बीमा दिया जाएगा और अब राज्य सरकार पर 3312 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा.
महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश या अक्सर जलवायु परिवर्तन के कारण किसानों द्वारा उगाई गई फसलों को नुकसान पहुंचता है. राज्य सरकार का प्रयास है कि ऐसे किसानों को जल्द फसल बीमा मिले. इसके अलावा अब राज्य सरकार ने फसल बीमा की शुरुआत 10 रुपये प्रति माह की दर से की है.