होमफोटोएग्रीकल्चरहरी मिर्च की खेती- कम लागत में लाखों रुपये का मुनाफा, जानिए सबकुछ

हरी मिर्च की खेती- कम लागत में लाखों रुपये का मुनाफा, जानिए सबकुछ

हरी मिर्च की खेती- कम लागत में लाखों रुपये का मुनाफा, जानिए सबकुछ
Profile image

By Local 18  Feb 24, 2023 4:06:46 PM IST (Published)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के अलावा ब्रह्मपर, डुमरांव और सदर इलाके के किसानों ने पारम्परिक खेती से हट कर सब्जियों की खेती शुरू कर दी है. किसान हरी मिर्च उत्पादन को व्यवसाय के रूप में चुन अपनी आर्थिक स्थिति को बदलने में लगे है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG1 / 6
(Image: )

बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के अलावा ब्रह्मपर, डुमरांव और सदर इलाके के किसानों ने पारम्परिक खेती से हट कर सब्जियों की खेती शुरू कर दी है. किसान हरी मिर्च उत्पादन को व्यवसाय के रूप में चुन अपनी आर्थिक स्थिति को बदलने में लगे है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG2 / 6
(Image: )

हरी मिर्च की खेती जिले के चार प्रखंडो में बड़े पैमाने पर हो रही है इससे किसानों को अच्छा मुनाफा भी हो रहा है. सिमरी प्रखंड के किसान रामाज्ञा चौधरी तीन एकड़ में हरी मिर्च की खेती कर रहे हैं.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG3 / 6
(Image: )

उन्होंने बताया कि उनका पूरा परिवार खेती से जुड़ा हुआ है और वे 20 सालो से खेती करते आ रहे है. इस बार उन्होंने मिर्च की खेती 3 एकड़ में की है जिसका लागत प्रति एकड़ 30 हजार का लागत आता है जबकि मिर्च 10 माह तक फसल देता है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG4 / 6
(Image: )

उन्होंने बताया कि यदि फसल के हिसाब से बाजार अच्छा रहा तो लागत का डबल मुनाफा कमा लेते है नही तो बाजार भाव में गिरावट आने पर लागत निकल कर रहा जाता है. मिर्च को खेत से तोड़ने में 30 से 40 मजदूर एक एकड़ में लगते है जिनको 300 रु प्रति मजदूर के हिसाब से मजदूरी देनी होती है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG5 / 6
(Image: )

एक एकड़ में 32 क्विंटल मिर्च निकलता है. उन्होंने बताया कि यहां का मिर्च अपने तीखे स्वाद के लिए बाहर के बड़े सब्जी मंडियों में प्रसिद्ध है. इसका बिक्री वे लोग लोकल बाजार भोजपुर में करते है और वहां से व्यापारियों के द्वारा धनबाद,बोकारो, बनारस व कलकत्ता ले जाया जाता है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG6 / 6
(Image: )

हालांकि पिछले साल की तुलना में इस बार मिर्च का बाजार डाउन चल रहा है जिससे किसानों को पहले इतना मुनाफा नही मिल रहा है.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng