SUMMARY
बक्सर जिले के सिमरी गांव के किसान टुनु पांडेय कई सालों से सब्जी की खेती करते आ रहे हैं. इस साल इन्होंने 1 एकड़ में राजमा सब्जी की खेती ट्रायल के तौर पर शुरू की.
बक्सर जिले के सिमरी गांव के किसान टुनु पांडेय कई सालों से सब्जी की खेती करते आ रहे हैं. इस साल इन्होंने 1 एकड़ में राजमा सब्जी की खेती ट्रायल के तौर पर शुरू की. उनका मानना है कि फसल अच्छी हुई और मुनाफा होगा तो अगले साल इसको बढ़ा कर 3 एकड़ करेंगे.
किसान टुनु पांडेय ने बताया कि वे तकरीबन 20 साल से सब्जी की खेती करते आ रहे है, जिसमें मिर्च,आलू,बैगन इत्यादि का उत्पादन होता था लेकिन कृषि विज्ञान केंद्र बक्सर से प्रशिक्षण प्राप्त कर जैविक तरीके से राजमा की खेती को इस बार किया है. उन्होंने बताया कि हर साल की तुलना में इस साल सब्जी की खेती में किसानों को लागत के हिसाब से मुनाफा नही हुआ है लेकिन उन्हें लगता है कि यदि उनके मिट्टी पर राजमा का ट्रायल सफल हो जाता है तो अन्य फसलों की खेती में हुए नुकसान की भरपाई हो जाएगी.
उन्होंने बताया कि राजमा को पोषण का राजा कहते हैं, क्योंकि राजमा में कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं. किसान टुनु पांडेय ने बताया कि खेती में उनके पुत्र राहुल पांडेय भी काफी सहयोग करते है. उन्होंने बताया कि खेत की रखवाली में काफी दिक्कतों का सामना करना आदत है.
किसान टुनु पांडेय ने बताया कि फसल को नीलगायों से काफी नुकसान पहुंचता है इसके लिए दिन रात खेत की रखवाली की जाती है. उन्होंने बताया कि एक एकड़ में उनका लागत 15 हजार आया है. जबकि 25 किलोग्राम बीज लगा है. उन्होंने बताया कि बीज 120 रु प्रति किलो के रेट से खरीद कर लाये थे.