होमफोटोएग्रीकल्चरगुजरात के किसान का कमाल- एक लाख का खर्च और 21 लाख की आमदनी 

गुजरात के किसान का कमाल- एक लाख का खर्च और 21 लाख की आमदनी 

गुजरात के किसान का कमाल- एक लाख का खर्च और 21 लाख की आमदनी 
Profile image

By Ketan Joshi  Feb 25, 2023 5:43:16 PM IST (Updated)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

 70 दिन की खेती -  एक लाख का बुआई का खर्च  और 21 लाख की आमदनी. यह बात सुनकर आपको हैरानी होगी. शायद ही दुनिया का कोई कारोबार इतने कम समय में इतना मुनाफा देता होगा. लेकिन यह आमदनी कमाई है गुजरात के एक युवा किसान ने, आखिर कैसे किया यह चमत्कार यह जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG1 / 6
(Image: )

खरबूजा की खेती करके आखिरकार गुजरात के किसान खेताजी सोलंकी 70 दिन में बन गया लखपति!!! आखिर यह कैसे मुमकिन हुआ यह समजाने के लिए हम आपको लिए चलते हैं गुजरात के डीसा इलाके में जहां  कुछ साल पहले खेताजी बने हजारो किसान के मार्गदर्शक और खुद बने पहले खरबूजा की खेती कर के लखपति.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG2 / 6
(Image: )

1 लाख का खर्च और 21 लाख की कमाई  गुजरात के डिसा के  46 साल के खेताजी सोलंकी.  डिसा इलाका वैसे तो आलू की खेती के लिए बहुत मशहूर है लेकिन बीच में कुछ साल ऐसे आये जिसमे आलू की खेती से किसान बर्बाद हो गए. खेती में खर्च की हुई रकम भी उनको वापस नहीं मिली.  लेकिन खेताजी सोलंकी ने कुछ नया करने की सोची.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG3 / 6
(Image: )

खेताजी कहते है की "में तो सातवीं कक्षा तक ही पढ़ा हूँ ए लेकिन आधुनिक ज़माने से कदम मिलता चलता हूँ और ट्वीटर हेंडल भी रखता हूँ. मैंने आलू की खेती को छोड़कर खरबूजे की खेती करने की सोची और 7 बीघा के अपने खेत मे सिर्फ 70 दिन में 140 टन खरबूजा की पैदावार की.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG4 / 6
(Image: )

यह बात कुछ साल पहले की है लेकिन आज के दिन में भी यह इसी लिए प्रस्तुत है क्योकि डिसा इलाके में खरबूजे की खेती अब आम बात हो गई है और इसके पीछे श्रेय जाता है खेताजी सोलंकी को. खरबूजे की 7 बीघा बुआई पर कुल 1 लाख के आसपास का खर्च हुआ और मुनाफा हुआ 21 लाख. जहां आलू की खेती से 3 साल लगातार नुकसान हुआ वहां सिर्फ 70 दिन में खरबूजा की खेती से खेताजी लखपति बन गए.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG5 / 6
(Image: )

आखिर यह चमत्कार कैसे हुआ? अब हम आपको बताते हैं कि आखिरकार खेताजी ने यह कैसे मुमकिन कर दिया जबकि पूरे देश में किसान अपनी आई को लेकर रोना रो रहे हैं. खेताजी ने अपने खेत में यह प्रयोग किया. 
1ड्रिप इरीगेशन पद्धति को अपनाया 2मल्चिंग पद्धति से खेती की यानी कि जमीन के ऊपर पहले प्लास्टिक लगाकर उनमें निश्चित छेद करके वहीं पर बीज बोया जाए और वहीं पर उतनी मात्रा में फर्टिलाइज़र डाल दिया जाए ताकि अतिरिक्त फर्टिलाइज़र ना लगे. प्लास्टिक बिछाने से जमीन के अंदर भेज बना रहे और पाक अच्छा रहे  3सोलर मोटर पंप से खेती की ताकि बिजली का बिल कम आए सरकार के कृषि एपिसोड  की ऐप्स, YouTube के प्रोग्राम देखकर लेटेस्ट जानकारी ली और सरकार की सब्सिडी का भी लाभ उठाया 5और खास बात यह कि जो फर्टिलाइजर खुद अपने तरीके से बना कर पाक में इस्तेमाल किया ताकि ऑर्गेनिक फल  आए और ज्यादा मात्रा में आए.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG6 / 6
(Image: )

खेताजी के खरबूजे इतने रसिले थे कि जम्मू कश्मीर उत्तर प्रदेश कर्नाटक राजस्थान जैसे राज्यों के बड़े व्यापारी खेत से ही खरीद कर ले गए और वहां से विदेश में निर्यात कर दिया. खेताजी भले कम पढ़े लिखे हैं  लेकिन फिर भी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया और आधुनिक खेती कैसे करते हैं इसका ध्यान रखकर अमल भी कर दिया और आज वह लखपति बन गए. खेताजी की कमाई देखकर दूसरे किसान भी अब उनके रास्ते चलने को तैयार हो गए. गुजरात सरकार ने खेताजी का इस उपलब्धि पर सम्मान किया और दूसरे किसानों को मदद का भरोसा दिया.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng