SUMMARY
आम खाने वालों को गर्मियां के मौसम का इंतजार रहता है. आम लोगों के लिए रत्नागिरी का फेमस हापुस आम जल्द ही उपलब्ध होगा.
रत्नागिरी के हापुस आम (Hapus Mango) ने पुणे के मार्केट यार्ड में बाजार में एंटर कर लिया है. 5 दर्जन के एक बॉक्स की सबसे अधिक कीमत 21,000 रुपये मिली है. मार्केट यार्ड में गणेश फ्रूट के मालिक अरविंद मोरे को रत्नागिरी के गणपतिपुले में मकरंद काने आम के उत्पादकों के बाग से हापुस आम के 6 बॉक्स मिले हैं.
अगले 15 से 20 दिनों में आम की आवक बढ़ने पर आम की कीमत 12,000 से 15,000 रुपये प्रति के बॉक्स के हिसाब से खरीद के लिए उपलब्ध होंगे. वर्तमान में यह आम बड़े दुकानदारों द्वारा बेचा जा रहा है.
नागरिक इस आम से आकर्षित होते हैं और फल विक्रेताओं से अन्य फल खरीद सकते है. इसके चलते बाजार में आम की सबसे ज्यादा नीलामी होती है.
जब यह आम आम लोगों के लिए खरीद के लिए उपलब्ध हो जाएगा तो इसकी कीमत अपने आप कम हो जाएगी. लेकिन वर्तमान में हापुस आम कम मात्रा में बाजार में आ रहा है और यह शुरुआती सीजन का आम है.
मौजूदा मौसम को देखते हुए हापुस मैंगो जल्द से जल्द आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा. उन्हें हापुस मैंगो मार्च के महीने में सबसे कम कीमत पर मिल सकता है. इस वक्त आम की रिकॉर्ड बोली युवराज काची ने लगाई थी. उन्होंने 21 हजार की बोली लगाकर इसे खरीदा.