होमफोटोएग्रीकल्चरनीलाम हुई रत्नागिरी के फेमस हापुस आम की पहली पेटी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

नीलाम हुई रत्नागिरी के फेमस हापुस आम की पहली पेटी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

नीलाम हुई रत्नागिरी के फेमस हापुस आम की पहली पेटी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
Profile image

By Local 18  Feb 16, 2023 9:31:17 AM IST (Published)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

आम खाने वालों को गर्मियां के मौसम का इंतजार रहता है. आम लोगों के लिए रत्नागिरी का फेमस हापुस आम जल्द ही उपलब्ध होगा.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG1 / 5
(Image: )

रत्नागिरी के हापुस आम (Hapus Mango) ने पुणे के मार्केट यार्ड में बाजार में एंटर कर लिया है. 5 दर्जन के एक बॉक्स की सबसे अधिक कीमत 21,000 रुपये मिली है. मार्केट यार्ड में गणेश फ्रूट के मालिक अरविंद मोरे को रत्नागिरी के गणपतिपुले में मकरंद काने आम के उत्पादकों के बाग से हापुस आम के 6 बॉक्स मिले हैं.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG2 / 5
(Image: )

अगले 15 से 20 दिनों में आम की आवक बढ़ने पर आम की कीमत 12,000 से 15,000 रुपये प्रति के बॉक्स के हिसाब से खरीद के लिए उपलब्ध होंगे. वर्तमान में यह आम बड़े दुकानदारों द्वारा बेचा जा रहा है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG3 / 5
(Image: )

नागरिक इस आम से आकर्षित होते हैं और फल विक्रेताओं से अन्य फल खरीद सकते है. इसके चलते बाजार में आम की सबसे ज्यादा नीलामी होती है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG4 / 5
(Image: )

जब यह आम आम लोगों के लिए खरीद के लिए उपलब्ध हो जाएगा तो इसकी कीमत अपने आप कम हो जाएगी. लेकिन वर्तमान में हापुस आम कम मात्रा में बाजार में आ रहा है और यह शुरुआती सीजन का आम है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG5 / 5
(Image: )

मौजूदा मौसम को देखते हुए हापुस मैंगो जल्द से जल्द आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा. उन्हें हापुस मैंगो मार्च के महीने में सबसे कम कीमत पर मिल सकता है. इस वक्त आम की रिकॉर्ड बोली युवराज काची ने लगाई थी. उन्होंने 21 हजार की बोली लगाकर इसे खरीदा.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng