SUMMARY
किसान ने बताया कि पांच साल पहले नासिक से अंगूर की बेल लाकर करीब 1 हेक्टेयर भूमि में खेती करना शुरू किया. जनवरी माह से फल आने शुरू हो गए है और मई तक चलेंगे.
1 / 6
किसान रघुवीर सैन का कहना है कि पहले वह अपने खेत में सरसों, चना और गेहूं की खेती करते थे. लेकिन उनके आसपास के किसान बागवानी करके कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा रहे थे.
2 / 6
किसान ने लोकल 18 हिंदी को बताया कि बाकी किसानों को देखकर मेरे मन में भी बागवानी करने का विचार आया और उनके सहयोग से पांच साल पहले नासिक से अंगूर की बेल लाकर करीब 1 हेक्टेयर भूमि में खेती करना शुरू किया. जनवरी माह से फल आने शुरू हो गए है और मई तक चलेंगे.
3 / 6