होमफोटोएग्रीकल्चरइस बार मार्च में ही बाजार में आ गया पहाड़ के फलों का राजा काफल, कीमत ₹300 से ₹400 प्रति किलो

इस बार मार्च में ही बाजार में आ गया पहाड़ के फलों का राजा काफल, कीमत ₹300 से ₹400 प्रति किलो

इस बार मार्च में ही बाजार में आ गया पहाड़ के फलों का राजा काफल, कीमत ₹300 से ₹400 प्रति किलो
Profile image

By Local 18  Mar 6, 2023 6:42:31 PM IST (Published)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

काफल एक ऐसा फल है जो गर्मियों में खाने से शरीर को ठंडाई देता है और अब पर्वतीय क्षेत्रों के जंगलों का खट्टा-मीठा रसीला फल काफल बाजार में उतर आया है. साथ ही अब यह फल दुकान में भी बिकने लगा है

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG1 / 6
(Image: )

काफल एक ऐसा फल है जो गर्मियों में खाने से शरीर को ठंडाई देता है और अब पर्वतीय क्षेत्रों के जंगलों का खट्टा-मीठा रसीला फल काफल बाजार में उतर आया है. साथ ही अब यह फल दुकान में भी बिकने लगा है अभी काफल की कीमत 300 से 400 रुपए प्रति किलो है. इसके पेड़ ठंडी जलवायु में पाए जाते हैं. इसका लुभावना गुठली युक्त फल गुच्छों में लगता है. और गर्मी के मौसम में ये फल थकान दूर करने के साथ ही तमाम औषधीय गुणों से भी भरपूर है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG2 / 6
(Image: )

काफल के सेवन से स्‍ट्रोक और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व हाेने के कारण इसे खाने से पेट संबंधित रोगों से भी निजात मिलती है. यह फल स्‍थानीय लोगों को के लिए रोजगार का साधन भी बनता है. स्थानीय लोग का फल को पेड़ से तोड़कर मंडी तक लाते हैं और मंडी में इस फल को बेचते हैं जिससे किसानों को इससे लाभ होता है. काफल प्रारंभिक अवस्था में इसका रंग हरा होता है और अप्रैल माह के आखिर में यह फल पककर तैयार हो जाता है, तब इसका रंग बेहद लाल हो जाता है, लेकिन इस बार यह फल मार्च में ही यह फल पककर तैयार हो गया है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG3 / 6
(Image: )

स्थानीय दुकानदार धनपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि इन दिनों काफल 400 से 500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. आमपड़ाव, बसगांव, चोपड़ा, बलियाखान, कूड़, खुरपाताल रामगढ़, भवाली क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ग्रामीण इन दिनों शहर में काफल बेचने आते है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG4 / 6
(Image: )

इस साल बारिश ना होने से का फल जल्दी पक गया है और गर्मी भी तेजी से बढ़ रही है वैसे तो का फल अप्रैल के महीने में बाजारों में आता था लेकिन इस बार मार्च में ही का फल पक कर तैयार हो गया है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG5 / 6
(Image: )

काफल के अनेक औषधीय गुण आयुर्वेद में मिलते हैं. यह फल अपने आप में एक जड़ी-बूटी है. चरक संहिता में भी इसके अनेक गुणकारी लाभों के बारे में वर्णन है. काफल के छाल, फल, बीज, फूल सभी का इस्तेमाल आयुर्विज्ञान में किया जाता है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG6 / 6
(Image: )

काफल सांस संबंधी समस्याओं, डायबिटीज, पाइल्स, मोटापा, सूजन, जलन, मुंह में छाले, मूत्रदोष, बुखार, अपच, शुक्राणु के लिए फायदेमंद व दर्द निवारण में उत्तम है. नीचे कुछ ऐसे ही गुणकारी लाभों के बारे में बताया जाएगा जिससे काफल से लाभ प्राप्त होता है.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng