SUMMARY
Kesar Mango : पिछले दो दिनों से गिर के केसर आम की आवक आई है. शनिवार को यार्ड में लगभग 20 डिब्बे आए. शुक्रवार को करीब 20 डिब्बे पहुंचे. दो दिन में 40 पेटी आम की आमदनी हुई है और आने वाले दिनों ये और बढ़ेंगे.
तलाला गिर के केसर आम जहां विदेशों में प्रसिद्ध हैं, वहीं जूनागढ़ में केसर आमों ने एक महीने पहले ही मार्केट में पहुंच गए है. गुजरात समेत देश के कई राज्यों में केसर आम की जबरदस्त डिमांड है. इस बार ऐसा माना जा रहा है कि इस साल आम की आमदनी काफी अच्छी होगी क्योंकि इस साल एक महीने पहले ही आम आ गया है.
पिछले दो दिनों से गिर के केसर आम की आवक आई है. शनिवार को यार्ड में लगभग 20 डिब्बे आए. शुक्रवार को करीब 20 डिब्बे पहुंचे. दो दिन में 40 पेटी आम की आमदनी हुई है और आने वाले दिनों ये और बढ़ेंगे.
2,000 से 3,000 रुपये तक हैं दाम-अभी भी केसर आम आना शुरू हुआ. अच्छे दाम मिल रहे हैं. नीलामी में दो से तीन हजार रुपए बिका है.
आम की कई किस्में होती हैं, लेकिन गिर के केसर वाले आम हमेशा मीठे और डिमांड में रहते हैं. यह आम देश विदेश में प्रसिद्ध है.
जूनागढ़ स्थित मंडी में पिछले दो दिनों से आम की आवक हो रही है. होली के बाद आने वाले दिनों में केसर आमों की आवक बढ़ेगी और आम प्रेमियों को आम के स्वाद का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.