होमफोटोएग्रीकल्चरनागौर का जीरा बना हीरा, अरब देशों में है जबरदस्त डिमांड

नागौर का जीरा बना हीरा, अरब देशों में है जबरदस्त डिमांड

नागौर का जीरा बना हीरा, अरब देशों में है जबरदस्त डिमांड
Profile image

By Local 18  Mar 3, 2023 10:11:12 PM IST (Published)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

Cumin Farming: नागौर जिले की एक ऐसी फसल जिसकी मांग दुनियाभर में लगातार बढ़ती जा रही है, इसका मुख्य कारण है कि जीरे का इस्तेमाल किसी भी लजीज खाने के लिए आवश्यता होती है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG1 / 5
(Image: )

नागौर जिले की एक ऐसी फसल जिसकी मांग दुनियाभर में लगातार बढ़ती जा रही है, इसका मुख्य कारण है कि जीरे का इस्तेमाल किसी भी लजीज खाने के लिए आवश्यता होती है. स्पाइसी व्यंजन बनाने में जीरे के तड़के की आवश्यकता होती है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG2 / 5
(Image: )

अरब देशों में खुल रहे रेस्टोरेंट की वजह से विश्व मार्केट में जीरे की मांग लगातार बढ़ रही है. ग्लोबल मार्केट में नागौर की पानमंथी अपने जायके के लिए प्रसिद्ध है. उसी प्रकार से नागौर का जीरा अपने स्वाद और पोषक तत्वों के लिए प्रसिद्ध है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG3 / 5
(Image: )

रबी की फसल कहलाने वाले जीरा में अनेक प्रकार के पोषक तत्व पाये जाते हैं. जीरा एक बेहतरीन एंटी-ऑक्सिडेंट है. साथ ही यह सूजन को कम करने और मांसपेशियों को आराम पहुचांने में कारगर है. इसमें फाइबर भी पाया जाता है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG4 / 5
(Image: )

आयरन, कॉपर, कैल्शियम, पोटैशियम, मैगनीज, जिंक व मैगनीशियम जैसे मिनरल्स का अच्छा सोर्स भी है. इसमें विटामिन ई, ए, सी और बी-कॉम्प्लैक्स भी खासी मात्रा में पाए जाते है.इन्ही गुणकारी पोषक तत्वों की वजह से नागौर का जीरा विश्व भर में प्रसिद्ध है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG5 / 5
(Image: )

कृषि मंडी सचिव रघुनाथ सिंवर ने बताया कि वर्तमान समय में नागौर जिले के जीरे की मांग अरब देशों में ज्यादा बनी हुई है. क्योंकि अरब देशों में भारतीय लोगों के द्वारा भारतीय खान–पान की रेस्टोंरेट खोले जा रहें है. सिंवर का कहना विदेशों में फूड कल्चर चेंज होने की वजह सें लगातार जीरे की मांग बनी हुई है.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng