SUMMARY
No GST in Dal : सरकार ने दाल इंडस्ट्री की मांग मान ली है. दालों के छिलकों पर लगी जीएसटी को हटा दिया है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं
सरकार ने दाल इंडस्ट्री की मांगे मान ली है. शनिवार यानी 17 दिसंबर को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला हुआ है. दालों के छिलकों पर लगी जीएसटी को हटा लिया है.
जीएसटी काउंसिल के फैसले से पहले 5% जीएसटी लगती थी
जीएसटी को 5% से घटाकर शून्य कर दिया गया है.
कारोबारी लगातार जीएसटी हटाने की मांग कर रहे थे. इस फैसले से उन्हें सीधी राहत मिलेगी.