SUMMARY
Pesticides online shopping in India-सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. अगर आसान शब्दों में कहें तो किसानों को बाजार नहीं जाना होगा. सरकार ने ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए कीटनाशक बेचने को मंजूरी दी है.
किसानों के लिए कीटनाशक की उनके घर पर डिलीवरी हो सकेगी. सरकार ने कीटनाशक नियमों में बदलाव करते हुए ई-कॉमर्स वेबाइट्स के जरिए कीटनाशक बेचने को कानूनी तौर पर मंजूरी दे दी है.
कीटनाशक की होगी होम डिलीवरी-सरकार ने ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए कीटनाशक बेचने को मंजूरी दे दी है. सरकार ने इंसेक्टिसाइड एक्ट में बदलाव कर दिया है.
अब कंपनियां कानूनी तौर पर कीटनाशक बेच सकती है. Amazon और Flipkart पर कीटनाशक कानूनी तौर पर बेचने को हरी झंडी मिल गई है.
कीटनाशक बेचने वाली कंपनी के पास लाइसेंस होना अनिवार्य है. कंपनी को लाइसेंस के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
लाइसेंस वेरिफाई करने की जिम्मेदारी ई-कॉमर्स कंपनी की होगी. कीटनाशक बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. किसानों के लिए कीटनाशक सस्ता होगा.