होमफोटोएग्रीकल्चरबाहुबली प्याज: एक प्याज सवा किलो का! यकीन नहीं आता तो PHOTO देख लीजिए

बाहुबली प्याज: एक प्याज सवा किलो का! यकीन नहीं आता तो PHOTO देख लीजिए

बाहुबली प्याज: एक प्याज सवा किलो का! यकीन नहीं आता तो PHOTO देख लीजिए
Profile image

By Local 18  Feb 28, 2023 11:17:48 AM IST (Published)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

Onion Latest news in Hindi : बाहुबली आकार के इस प्याज को देखने के लिए गांव वाले इकट्ठा हो गए.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG1 / 4
(Image: )

देश के कई राज्यों में प्याज की कीमतों में भारी गिरावट आई है. महाराष्ट्र कि नासिक जिले के प्याज उत्पादक किसान परेशान हैं. वह सोमवार को प्याज की नीलामी के समय विरोध कर रहे थे. इस बीच राज्य के दूसरे हिस्से में सांगली जिले के किसान ने एक किलो वजन वाली एक प्याज उगाया है. बाहुबली के आकार के इस प्याज को देखने के लिए गांव वाले इकट्ठा हो गए.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG2 / 4
(Image: )

सांगली जिले के पलुस तालुका के किसान ब्रह्मनाल हनुमंत शिरगावे ने इस प्याज की खेती की है. आपका अब तक का अधिकतम वजन 100 ग्राम होता है. लेकिन, हनुमानराव के खेत में प्याज ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.हनुमानराव ने गन्ने के साथ अंतरफसल के रूप में प्याज लगाया. लिहाजा गन्ने के साथ-साथ प्याज को भी भरपूर खाद मिली.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG3 / 4
(Image: )

उन्होंने गन्ने की भराई के लिए प्याज की कटाई शुरू कर दी. शुरू में 10-12 बड़े प्याज निकले. उसके बाद इसी तरह भारी प्याज निकलने लगे. कई सालों से प्याज उगा रहे शिरगावे के लिए यह नया मामला था. उसने इस प्याज का वजन किया. उस समय एक प्याज का औसत वजन 750 से 800 ग्राम होता था. उनकी प्याज की कली को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG4 / 4
(Image: )

शिरगावे ने बताया कि नियमित प्याज की पौध रोपण के लिए बाजार से लाई गई थी. गन्ने के साथ ही उसे भी दो बार धोया गया. Humic, fulvic, समुद्री शैवाल के साथ दो बार छिड़काव किया. गन्ने के लिए किया गया यह प्रयोग प्याज के लिए भी लागू हुआ. इंटरक्रॉपिंग के माध्यम से इस प्याज की खेती के कारण किसान अपने खेतों में हमेशा कोई न कोई प्रयोग करते रहते हैं, शिरगावे की हर जगह सराहना हो रही है. किसानों को इस जिंस का अच्छा दाम मिलने की उम्मीद है.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng