SUMMARY
Onion Latest news in Hindi : बाहुबली आकार के इस प्याज को देखने के लिए गांव वाले इकट्ठा हो गए.
देश के कई राज्यों में प्याज की कीमतों में भारी गिरावट आई है. महाराष्ट्र कि नासिक जिले के प्याज उत्पादक किसान परेशान हैं. वह सोमवार को प्याज की नीलामी के समय विरोध कर रहे थे. इस बीच राज्य के दूसरे हिस्से में सांगली जिले के किसान ने एक किलो वजन वाली एक प्याज उगाया है. बाहुबली के आकार के इस प्याज को देखने के लिए गांव वाले इकट्ठा हो गए.
सांगली जिले के पलुस तालुका के किसान ब्रह्मनाल हनुमंत शिरगावे ने इस प्याज की खेती की है. आपका अब तक का अधिकतम वजन 100 ग्राम होता है. लेकिन, हनुमानराव के खेत में प्याज ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.हनुमानराव ने गन्ने के साथ अंतरफसल के रूप में प्याज लगाया. लिहाजा गन्ने के साथ-साथ प्याज को भी भरपूर खाद मिली.
उन्होंने गन्ने की भराई के लिए प्याज की कटाई शुरू कर दी. शुरू में 10-12 बड़े प्याज निकले. उसके बाद इसी तरह भारी प्याज निकलने लगे. कई सालों से प्याज उगा रहे शिरगावे के लिए यह नया मामला था. उसने इस प्याज का वजन किया. उस समय एक प्याज का औसत वजन 750 से 800 ग्राम होता था. उनकी प्याज की कली को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.
शिरगावे ने बताया कि नियमित प्याज की पौध रोपण के लिए बाजार से लाई गई थी. गन्ने के साथ ही उसे भी दो बार धोया गया. Humic, fulvic, समुद्री शैवाल के साथ दो बार छिड़काव किया. गन्ने के लिए किया गया यह प्रयोग प्याज के लिए भी लागू हुआ. इंटरक्रॉपिंग के माध्यम से इस प्याज की खेती के कारण किसान अपने खेतों में हमेशा कोई न कोई प्रयोग करते रहते हैं, शिरगावे की हर जगह सराहना हो रही है. किसानों को इस जिंस का अच्छा दाम मिलने की उम्मीद है.