SUMMARY
बिहार में अब पढे़-लिखे लोगों का रुझान खेती की ओर बढ़ रहा है. खेती को व्यवसाय के रूप में अपनाकर लोग घर बैठे ही लाखों रुपए कमा रहे हैं.
बेगूसराय जिले के सदर प्रखंड के रामदीरी निवासी इलेक्ट्रोनिक इंजीनियर अमन कुमार खेती से लाखों रुपए कमा रहे हैं. वे ग्रामीणों को खेती करते देख इतने प्रभावित हुए कि इंजीनियर की नौकरी छोड़ दी. जिसके चलते आय के सभी साधन बंद हो गए. उनके मन में यही इच्छा थी कि खेती से जुड़ा ही व्यवसाय करना है.
जिसमें पढ़े लिखे ज्ञान का भी उपयोग हो सके. ऐसे में घर बैठे ही मशरूम की उत्पादन करने का मन बनाया. वर्तमान में अमन कुमार सफलतापूर्वक मशरूम की खेती कर रहे हैं और 10 लोगों को काम देने के साथ ही लाखों रुपए मुनाफा कमा रहे है. बेगूसराय जिले के सदर प्रखंड के रामदीरी गांव के रहने वाले पेशे से इलेक्ट्रिक इंजीनियर अमन कुमार नवादा में अपने प्रोजेक्ट पर कई वर्षों तक काम किया.
अमन ने बताया कि जब भी छुट्टी में घर आते थे तो ग्रामीण खुद का काम शुरू करने के लिए प्रेरित करते थे. इसके बाद खुद का क्या काम करना है उसे ढूंढने लगा. ऐसा व्यवसाय ढूंढ रहे थे जिसमें टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा सके और वह कमाई का जरिया भी बने. ताकि जिंदगी अच्छी तरीके से कट सके.
इसी दौरान मशरूम उत्पादन का आईडिया आया. उसके सेटअप लगाकर मशरूम उत्पादन शुरू कर दिया. अब टेक्नोलॉजी बेस्ड मशरूम का उत्पादन कर रहे हैं. अमन कुमार ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि मशरूम उत्पादन के लिए तीन कमरों को तैयार किया.
इसे इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जरूरत के अनुसार रूम का टेंपरेचर कम अधिक रखा जाता है. यहां तकरीबन 10 मजदूर महीने के हिसाब से काम करते हैं जबकि 10 से 15 मजदूर को जरूरत पड़ने पर बुलाया जाता है. हर माह 4 से 5 लाख तक के मशरूम का सेल हो.