होमफोटोएग्रीकल्चरBusiness Idea: परंपरागत खेती को छोड़ खेड़ी उपसरपंच ने शुरू की थाई एप्पल की खेती, अब लाखों में इनकम

Business Idea: परंपरागत खेती को छोड़ खेड़ी उपसरपंच ने शुरू की थाई एप्पल की खेती, अब लाखों में इनकम

Business Idea: परंपरागत खेती को छोड़ खेड़ी उपसरपंच ने शुरू की थाई एप्पल की खेती, अब लाखों में इनकम
Profile image

By Local 18  Feb 7, 2023 3:26:00 PM IST (Updated)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

Business Idea: करौली क्षेत्र के अधिकतर किसान परंपरागत खेती से जुड़े हुए हैं. जिससे उन्हें मुनाफा सिर्फ घर चलाने को ही मिल पाता है. लेकिन इन दिनों टोडाभीम क्षेत्र के खेड़ी गांव के उपसरपंच नरहरी मीणा ने खेती में नवाचार करते हुए परंपरागत खेती को छोड़ थाई एप्पल की खेती शुरू की है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG1 / 5
(Image: )

करौली क्षेत्र के अधिकतर किसान परंपरागत खेती से जुड़े हुए हैं. जिससे उन्हें मुनाफा सिर्फ घर चलाने को ही मिल पाता है. लेकिन इन दिनों टोडाभीम क्षेत्र के खेड़ी गांव के उपसरपंच नरहरी मीणा ने खेती में नवाचार करते हुए परंपरागत खेती को छोड़ थाई एप्पल की खेती शुरू की है. थाई एप्पल थाईलैंड का प्रमुख फल है. भारत में थाई एप्पल की पैदावार खास तौर पर कोलकाता की तरफ होती है. वहीं से थाई एप्पल की खेती देख खेड़ी गांव के उपसरपंच ने भी इसकी शुरुआत कर दी है. और अब सालाना लाखों में इनकम हो रही है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG2 / 5
(Image: )

7 माह पहले कोलकाता से मंगाए थे 360 पौधे खेड़ी उपसरपंच किसान नरहरी मीना का कहना है कि हमारे माता-पिता और बुजुर्ग कई पीढ़ियों से परंपरागत खेती करते आ रहे हैं. परंपरागत खेती जैसे गेहूं, चना, और सरसों से हम केवल पेट भर सकते हैं. अच्छी आमदनी के लिए मैंने इस बार अपने खेत में 2 बीघा में जमीन में थाई एप्पल का बगीचा लगाया है. जिसके लिए मैंने पौधे 7 महीने पहले कोलकाता से मंगवाकर अपने खेत में लगाए थे. फिर इनको देशी और जैविक खाद के माध्यम से विकसित किया.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG3 / 5
(Image: )

पौधे से पेड़ बनने के बाद करीब 6 महीनों बाद पेड़ों ने फल देना शुरू कर दिया. और अब लगभग एक बीघा में ही 2 लाख रुपए की आमदनी हो जाती है. वहीं परंपरागत खेती में 5 बीघा जमीन में गेहूं और सरसों की फसल से 1 लाख रुपए की भी आमदनी नहीं मिल पाती थी . इस फल का मंडी में थोक का भाव ₹25 किलो तक मिल जाता है. किसानों के लिए यह खेती आमदनी का एक अच्छा जरिया है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG4 / 5
(Image: )

50 साल होती है इसकी उम्र, साल में एक बार पड़ती है पानी की जरूरत- थाई एप्पल की खेती कर रहे उपसरपंच नरहरी मीणा ने बताया कि किसानों के लिए थाई एप्पल की खेती कम समय में अच्छी आमदनी का जरिया है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG5 / 5
(Image: )

थाई एप्पल की पेड़ की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं लगती है. और 50 साल तक इसकी उम्र होती है. इसमें किसी भी प्रकार के रासायनिक खाद की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है. पानी की भी थाई एप्पल को बहुत कम आवश्यकता होती. साल में एक बार पानी मिलने पर भी यह पेड़ जीवित रह सकता है.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng