SUMMARY
इस बार जिले के असनमनी चौक स्थित मस्जिद के सामने रमजान को लेकर फल दुकानों में भीड़ देखी जा रही है. खासकर रमजान के आते ही गोड्डा के फल गोदामों में भारी मात्रा में तरबूज उतर चुके हैं
यूं तो रमजान के मौके पर हर साल गोड्डा के बाजारों में फलों की मांग बढ़ जाती है और फल दुकानदार भारी मात्रा में हर एक प्रकार के फल लाकर इसकी बिक्री करते हैं, इस बार जिले के असनमनी चौक स्थित मस्जिद के सामने रमजान को लेकर फल दुकानों में भीड़ देखी जा रही है. खासकर रमजान के आते ही गोड्डा के फल गोदामों में भारी मात्रा में तरबूज उतर चुके हैं और रोजा रखने वाले सभी लोग तरबूज अधिक खरीद रहे हैं.
तरबूज खरीदने आए ग्राहक अजीम साहब बताते हैं कि रमजान में दिन भर गर्मी के दिनों में भूखे प्यासे रहने से प्यास काफी अधिक लगती है और तरबूज भूख के साथ-साथ प्यास को भी बुझाता है इसलिए शाम के समय जब रोजा खोलते हैं तो तरबूज खाना अधिक पसंद करते हैं. वही तरबूज बेच रहे इस्माइल बताते हैं कि वह सिर्फ रमजान में ही मस्जिद के सामने तरबूज की दुकान लगाता है, क्योंकि गोड्डा में रमजान में लोग तरबूज अधिक खरीदते हैं.