होमफोटोएग्रीकल्चरवर्धा के किसानों ने किया कमाल, अब एक साल में सोयाबीन की 3 फसलें

वर्धा के किसानों ने किया कमाल, अब एक साल में सोयाबीन की 3 फसलें

वर्धा के किसानों ने किया कमाल, अब एक साल में सोयाबीन की 3 फसलें
Profile image

By Local 18  Feb 8, 2023 4:19:49 PM IST (Published)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

वर्धा जिले के महाबल के किसानों ने एक अलग ही प्रयोग किया है और वह सफल भी हुआ. महाबल के किसान एक साल में सोयाबीन की 3 फसलें उगा रहे हैं.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG1 / 7
(Image: )

आम तौर पर हर फसल का मौसम तय होता है लेकिन सोयाबीन की फसल को बरसात के मौसम में उगाए जाने के लिए जाना जाता है. वर्धा जिले के महाबल के किसानों ने एक अलग ही प्रयोग किया है और वह सफल भी हुआ. महाबल के किसान एक साल में सोयाबीन की 3 फसलें उगा रहे हैं. अर्थात् बरसात, सर्दी और गर्मी में. दिलचस्प बात यह है कि यह प्रयोग किसानों के लिए फायदेमंद है क्योंकि सोयाबीन की पैदावार में ज्यादा अंतर नहीं है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG2 / 7
(Image: )

कृषि एक ऐसा व्यवसाय है जिसे लगातार अनिश्चित माना जाता है. कृषि घाटे में चली जाती है क्योंकि कृषि उपज के लिए एक किफायती मूल्य प्राप्त करने की कोई गारंटी नहीं है. यदि किसी खेती को सौभाग्य से बाजार में अच्छी कीमत मिल रही है और भविष्य में अच्छी कीमत का अनुमान है. किसान उस कृषि वस्तु के उत्पादन को प्राथमिकता देते हैं. इस लिहाज से इस साल सोयाबीन की फसल की खेती के प्रति किसानों का रुझान बढ़ा है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG3 / 7
(Image: )

वर्धा के किसान कम समय, कम लागत पर, कम प्रयास के साथ और एक सभ्य बाजार मूल्य मिलने के आश्वासन के कारण बड़े पैमाने पर सोयाबीन की ओर रुख कर रहे हैं. वर्धा में किसान बारिश के मौसम में सोयाबीन उगाते हैं. सोयाबीन का अच्छा रेट मिलता है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG4 / 7
(Image: )

वर्धा शहर के पास महाबल के किसान ने सर्दियों में सोयाबीन लेने का फैसला किया. इससे पहले किसान गजानन भवरक ने अपने खेत में दो बार इस फसल को लिया था. बरसाती सोयाबीन को हटाकर सर्दियों में सोयाबीन बोया गया. तब सोयाबीन के उत्पादन में बिना किसी अंतर के अच्छी फसल हुई.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG5 / 7
(Image: )

पहला प्रयोग सफल होने के बाद, उन्होंने गर्मियों में सोयाबीन लेने का फैसला किया. तब भी फसल अच्छी निकली. अब गांव के अन्य किसान भी बरसात, सर्दी और गर्मी में सोयाबीन लेने लगे हैं.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG6 / 7
(Image: )

इस फसल को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है और इस फसल को साल में तीन बार उसी तरह मेहनत करके लिया जा सकता है.

एग्रीकल्चर
Image-count-SVG7 / 7
(Image: )

जिस तरह बारिश के मौसम में सोयाबीन की फसल को करना पड़ता है. इसलिए सोयाबीन उगाने वाले किसानों को इस फसल प्रणाली से लाभ हो रहा है.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng