SUMMARY
Apple Ber Business Farming : बचपन के शौक ने अंकित कुमार जैन को एक सफल किसान बना दिया है. अंकित ने लाखों की नौकरी छोड़कर किसानी शुरू कर दी है. अब उनके लगाए एप्पल बेर की डिमांड दूर-दूर तक है. जिससे उन्हें अब लाखों रुपए का मुनाफा हो रहा है.
वह 2015 में नौकरी छोड़कर घर वापस आ गए. इसके साथ ही उन्होंने साल 2016 में बेंगलुरु से 350 पौधे लाकर नए प्रयोग की शुरुआत की. इसमें 270 दशहरी आम के थे, लेकिन वह सब नष्ट हो गए.
इसके बाद हार ना मानते हुए केवल इसको लेकर रिसर्च किया कि आखिर नुकसान की वजह क्या है? इसी दौरान तीर्थ दर्शन के लिए शिखर जी गए और वहां कोलकाता की फल मंडी में एप्पल बेर का एक पौधा लेकर आए. जिसे मदर प्लांट की तरह तैयार किया.
जिनसे अब अंकित को एक लाख तक का मुनाफा हो रहा है. मालथौन तहसील के रजवास गांव में अंकित ने यह नवाचार किया है जिसके बाद आस-पास के गांव के किसान भी अब उनसे सलाह लेने के लिए उनके पास जाते हैं और ग्राफ्टिंग करना सीख रहे हैं.
परंपरागत खेती में अभी वह जैविक को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं. साथ ही अब वह मुनगा सीताफल सागौन के भी पौधे तैयार कर रहे हैं. वही इसके अलावा अंकित बताते हैं कि वह अभी एप्पल बेर की सप्लाई के लिए सागर फल मंडी पर निर्भर हैं. लेकिन बेर का और अधिक उत्पादन बढ़ने के बाद वह बाहरी व्यापारियों से भी संपर्क बढ़ाएंगे ताकि इन बेर की सप्लाई बाहर भी हो सके.