SUMMARY
हुंडई ने अपनी नई जेनरेशन इलेक्ट्रिक कार Kona का ग्लोबल डेब्यू कर दिया है. ये नई जेनरेशन की क्रॉसओवर कार है. आइए जानते हैं कि इस कार में कौन कौन सी खूबियां हैं.
हुंडई ने साल 2017 में दक्षिण कोरिया में इस कार को लॉन्च किया था. जो अब नए अवतार के साथ उतारा है. ये कार ग्राहकों को 4 ट्रिम्स के साथ मिलेंगी.
इन चार ट्रिम्स के नाम EV, HEV, ICE and N-Line हैं.
हुंडई अभी अपनी इस कार को पहले अमेरिका में बेचेगी.
ऐसा माना जा रहा है कि इस कार के स्टाइलिंग क्लू हुंडई स्टारिया MPV से लिया गया है.
इस कार का डिजाइन निश्चित बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक है.