SUMMARY
गुजरात के केवड़िया में 19वीं सदी के लक्ष्मी विलास पैलेस से 75 विंटेज कारों को हरी झंडी दिखाई जाएगी. पांच जनवरी को आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए ये गाड़ियां स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ओर रवाना होंगी. तस्वीरों में देखिए कौन सी खूबसूरत कारें इस रैली का हिस्सा होंगी?
इस रैली के दौरान एक से एक विटेंज कार मौजूद होंगी. इनमें 1911 से भी पुरानी कार मौजूद होंगी, जो अपने दौर में बेहद प्रीमियम मानी जाती थीं.
इस आयोजन को कराने वाले ट्रस्ट के प्रवक्ता ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से 21 गन सैल्यूट हेरिटेज एंड कल्चरल ट्रस्ट द्वारा कॉन्कोर्स का आयोजन किया जा रहा है.
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वड़ोदरा से लोकसभा सदस्य रंजनबेन धनंजय भट्ट इस फ्लैग-ऑफ समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे.
आयोजकों ने बताया कि पूर्व बड़ौदा रियासत से जुड़े शाही परिवार के लोग भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हो सकते हैं.
इस विंटेज कार रैली में शामिल काफिले में फोर्ड ए रोडस्टर 1931, एडलर ट्रम्फ 1936, ऑस्टिन सेवन 1934, डॉज डी2 कन्वर्टिबल सेडान 1936, 1965 शेवरले इम्पाला और 1948 हंबर शामिल हैं.
इस दौरान ऑटोमोबाइल शो भी होगा. लक्ष्मी विलास पैलेस के परिसर में 1911 नेपियर, 1930 की कैडिलैक और अन्य बेहद पुरानी कार सहित दो सौ विंटेज कार को दर्शकों को दिखाया जाएगा.