SUMMARY
मर्सिडीज-बेंज 2 दिसंबर को अपनी दो गाड़ियां लॉन्च करने वाली है. ये दोनों कार मर्सिडीज की एसयूवी कार होंगी. मर्सिडीज अपनी GLB और इसकी ईवी सिबलिंग, EQB एक ही दिन लॉन्च की जाएंगी.
कंपनी ने दोनों एसयूवी कारों के लिए 1.5 लाख रुपये की राशि टोकन बुकिंग अमाउंट के तौर पर फिक्स की है. GLB और EQB SUV दोनों ही गाड़ियां एक ही MFA2 प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई हैं.
GLB की बात करें तो ये भारत में तीन वेरिएंट्स में आएगी. पहला एंट्री-लेवल GLB 200, दूसरा मिड-स्पेक GLB 220d और तीसरा टॉप-ऑफ-द-लाइन GLB 220d 4Matic
EQB इस साल में मर्सिडीज का तीसरा ईवी मॉडल होगा. EQB सीरीज में भारत में पहली 7-सीटर EV EQC SUV और EQS सेडान के बाद अब मर्सिडीज की तीसरी इलेक्ट्रिक पेशकश करने की प्लानिंग कर रहा है.
EQB EV SUV को भारत में एंट्री-लेवल EQB 300 के साथ में बेचा जाएगा. इसमें 66.5 kwh का बैटरी पैक है जो 228 hp की पावर देगा और इसमें 419 km की रेंज मिलने की उम्मीद है.