होमफोटोऑटोBMW ने भारत में लॉन्च की थर्ड जेनरेशन BMW X1, फीचर्स देख दिल हो जाएगा खुश

BMW ने भारत में लॉन्च की थर्ड जेनरेशन BMW X1, फीचर्स देख दिल हो जाएगा खुश

BMW ने भारत में लॉन्च की थर्ड जेनरेशन BMW X1, फीचर्स देख दिल हो जाएगा खुश
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMJan 29, 2023 11:57:42 AM IST (Updated)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

लग्जरी कार निर्माता BMW X1 ने शनिवार को भारत में कस्टमर्स के लिए पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में ऑल-न्यू BMW X1 स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल (SAV) लॉन्च कर दी है.

ऑटो
Image-count-SVG1 / 4
(Image: )

लग्जरी कार निर्माता BMW ने भारत में कस्टमर्स के लिए पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में ऑल-न्यू BMW X1 स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल (SAV) लॉन्च कर दी है. BMW X1 को कंपनी के चेन्नई प्लांट में बनाया गया है. BMW X1 45,90,000 (पेट्रोल) और ₹ 47,90,000 (डीजल) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की गई है. कंपनी के डीलरशिप नेटवर्क और इसकी वेबसाइट के जरिये से कार की बुकिंग की जा सकती है.

ऑटो
Image-count-SVG2 / 4
(Image: )

कंपनी ने कहा कि BMW X1 (डीजल) की डिलीवरी मार्च से और BMW X1 (पेट्रोल) की डिलीवरी जून से शुरू होगी. ऑल-न्यू BMW X1 अपनी पॉवरफ़ुल बिल्ड क्वालिटी और खास मस्कुलर डिजाइन के साथ डिजाइन की गई है. कार का इंटीरियर मॉर्डन एंड डिजिटल है, जो एडवांस्ड कनेक्टिविटी पेश करता है.

ऑटो
Image-count-SVG3 / 4
(Image: )

थर्ड जेनरेशन की ऑल-न्यू BMW X1 लक्जरी SAV में कई नई विशेषताएं हैं, जिनमें हाई बीम असिस्टेंट के साथ अडैप्टिव LED हेडलाइट्स, BMW कर्व्ड डिस्प्ले के साथ BMW लाइव कॉकपिट प्लस, रिमोट फंक्शन के साथ माई बीएमडब्ल्यू ऐप, कम्फर्ट एक्सेस के साथ डिजिटल की प्लस, पार्किंग शामिल हैं.

ऑटो
Image-count-SVG4 / 4
(Image: )

कंपनी का कहना है कि BMW X1 (डीजल) 8.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ती है, जबकि BMW X1(पेट्रोल) 9.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng