SUMMARY
BYD Atto 3-BYD ने कहा है कि नई Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV को 1,500 के करीब बुकिंग मिल चुकी है. आइए आपको बताते हैं Atto 3 से जुड़ी हर काम की बात
चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता, BYD ने भारत में अपनी पहली इलैक्ट्रिक कार Atto 3 को 33.99 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है. BYD ने 2017 में इलेक्ट्रिक बसों के लॉन्च के साथ भारत में प्रवेश किया था, जबकि E6 MPV को नवंबर 2021 में पेश किया गया था. वर्तमान में वैश्विक बाजारों में सबसे बड़े EV निर्माता के रूप में घोषित, BYD ने कहा है कि नई Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV को 1,500 के करीब बुकिंग मिल चुकी है.
BYD-ATTO 3 में 50 मिनट में 0% से 80% तक फास्ट चार्जिंग की सुविधा है, ARAI परीक्षणों के अनुसार 60.48kWh की उच्च बैटरी क्षमता और 7.3s के 0-100km/h की परफॉर्मेंस के साथ ये इलैक्ट्रिक कार 521 किमी की रेंज ऑफर करती है.
BYD Atto 3 Electric SUV Tech स्पोर्टी लुक से लैस है. इसमें आपको एक्साइिंग फीचर्स भी मिलते है. इसमें L2 Advanced Driving Assistance System (ADAS), BYD Dipilot, 7 एयरबैग, पैनोरमिक सनरुफ, 12.8 इंच की इंफोटेंनमेंट स्क्रीन, 360° होलोग्राफिक ट्रांसपेरंट इमेजिंग सिस्ट, व्हीकल टू लोड मोबाइल पावर स्टेशन जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
ATTO 3 में वायरलैस मोबाइल चार्जिंग, वन टच इलैक्ट्रिक कमट्रोल टेलगेट, 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वॉयस कंट्रोल, इलैक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट, LED हैडलैंप और रीयर लाइट मौजूद है.
BYD-ATTO 3 ने 5 स्टार यूरो NCAP सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. BYD-ATTO 3 4 रंगों में उपलब्ध है: बोल्डर ग्रे, पार्कौर रेड, स्की व्हाइट और सर्फ ब्लू. BYD-ATTO 3 एक 7kW होम चार्जर और इसकी इंस्टॉलेशन सर्विस, एक 3kW पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स, 3 साल का फ्री 4G डेटा सब्सक्रिप्शन, 6 साल का रोडसाइड असिस्टेंस और 6 फ्री मेंटेनेंस सर्विस ऑफर करता है.
इसके अलावा, BYD-ATTO 3 ट्रैक्शन बैटरी के लिए 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर (जो भी पहले हो) की वारंटी प्रदान करता है, मोटर और मोटर कंट्रोलर के लिए 8 साल या 1.5 लाख किलोमीटर (जो भी पहले हो) की वारंटी देता है, और बाकि कंपोनेंट पर 6 साल या 1.5 लाख वाहन के लिए किलोमीटर की वारंटी देता है.