SUMMARY
BYD announces Seal electric sedan for India Offers 700 km range: चीन की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बीवाईडी ने ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार BYD सील सेडान का प्रदर्शन किया है.
चीन की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बीवाईडी ने ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार BYD सील सेडान का प्रदर्शन किया है.
कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर ये 700 किमी तक चल सकती है.
आपको बता दे इलेक्ट्रिक सेडान ब्रांड के ईवी प्लेटफॉर्म (ई-प्लेटफॉर्म 3.0) और अल्ट्रा-सेफ ब्लेड बैटरी पर बेस्ड है.
ई-प्लेटफ़ॉर्म 3.0 में दुनिया का पहला 8-इन-1 उच्च दक्षता वाला इलेक्ट्रिक पावरट्रेन है. BYD सील BYD की CTB (सेल टू बॉडी) तकनीक का इस्तेमाल करने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपनी ये कार भारत में दिवाली पर लॉन्च कर सकती है.
कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार Atto 3 को पिछले साल के अंत में लॉन्च किया था. जिसकी कीमत 33.99 लाख रुपये है.