SUMMARY
चीनी टू-व्हीलर बाइक निर्माता CFMoto ने अपनी स्ट्रीटफाइटर बाइक 800NK को पेश किया है. कंपनी ने अपनी इस बाइक को मीडिलवेट सेगमेंट में उतारा है. आइए जानते हैं कि कौन कौन सी खूबियों से लैस होगी ये नई बाइक?
कंपनी ने 800NK को युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है. इसका लुक काफी अग्रेसिव है.
कंपनी ने लुक बेहतर बनाने के लिए 800NK के फ्यूल टैंक को काफी स्पोर्टी डिजाइन दिया है.
CFMoto ने अपनी streetfighter बाइक में KTM 790 ड्यूक का इंजन दिया है.