SUMMARY
cheapest Electric Car: मुंबई की एक इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी PMV इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली स्मार्ट इलेक्ट्रिक माइक्रो कार को लॉन्च कर दिया है. ये भारत की अभी तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. नई कार की कीमत 4.79 लाख रुपये तय की गई है.
PMV इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली स्मार्ट इलेक्ट्रिक माइक्रो कार को लॉन्च कर दिया है. नई कार कार की कीमत 4.79 लाख रुपये तय की गई है. PMV Electric की नई कार का नाम EAS-E रखा है. यह नैनो आकार की ईवी है.
ये कार भारत की स्वदेशी कार भी है. कंपनी का कहना है कि 4.79 लाख रुपये की ये कीमत पहले 10,000 ग्राहकों के लिए लागू होगी.
पीएमवी ने आधिकारिक लॉन्च से पहले ही ईवी के लिए करीब 6,000 बुकिंग हासिल कर ली. EV अब PMV वेबसाइट से 2,000 की राशि में बुकिंग के लिए उपलब्ध है.
कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को तीन बैटरी विकल्पों के साथ पेश कर रही है. ईएएस-ई माइक्रो इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज दे रही है.
EV चार घंटे से अधिक समय में पूरी तरह से रिचार्ज नहीं हो पाती है. ईएएस-ई माइक्रो कार को किसी भी 15A आउटलेट से चार्ज किया जा सकता है. कंपनी 3 kW एसी चार्जर भी दे रही है.