SUMMARY
मारुति अपने ग्राहकों के लिए नवंबर के महीने में एक से एक शानदार डिस्काउंट दे रही है. मारुति जिन कारों पर डिस्काउंट दे रही है, उन कारों की लिस्ट में ऑल्टो K10, सेलेरियो, एस-प्रेसो, वैगन-आर और स्विफ्ट सीएनजी के नाम शामिल हैं.
मारुति अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ऑल्टो K10 पर 57 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इसमें 35 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 7 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 15 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस के तौर पर मिल रहा है. ये सभी डिस्काउंट मैनुअल वेरिएंट पर हैं. ऑटोमेटिक की बात करें तो उस पर 22 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 7 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस 15 हजार रुपये मिलता है.
मारुति सुजुकी सेलेरियो पर भी कंपनी 56 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 35 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 6 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट और 15 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस के तौर पर मिल रहा है. इस तरह ग्राहकों को 41 हजार रुपये डिस्काउंट मैनुअल वेरिएंट्स पर मिलता है. ऑटोमेटिक वेरिएंट की बात करें तो 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 6 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउट और 15 हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर के तहत डिस्काउंट मिलता है.
एस-प्रेसो कार पर मारुति 56 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. ये डिस्काउंट मैनुअल वेरिएंट पर है. इनमें 35 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 6 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट और 15 हजार रुपये डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस की तरह मिल रहा है. ऑटोमेटिक वेरिएंट की बात करें तो उस पर कुल 46 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलता है.
वैगनआर मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. मारुति वैगनआर पर कंपनी 41 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इसमें 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 6 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट और 15 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस के तहत मिलता है. ये डिस्काउंट ZXi और ZXi+ वेरिएंट पर मिल रहा है. LXi और VXi मॉडल की बात करें तो उस पर कुल 31 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 21 हजार रुपये कैश डिस्काउंट मिल रहा है. सीएनजी मॉडल की बात करें तो 40 हजार रुपये कुल डिस्काउंट मिल रहा है.
मारुति अपनी ऑल्टो 800 कार पर 36 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. ये डिस्काउंट ऑल्टो के बड़े वेरिएंट्स पर है. एंट्री लेवल मॉडल्स पर 11 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. सीएनजी वेरिएंट पर कंपनी 30 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है.
मारुति अपनी मशहूर डिजायर कार पर 32 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. ये डिस्काउंट मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों में मिलता है. 32 हजार रुपये में 15 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 7 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट और 10 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस के तहत मिल रहा है.
मारुति की स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. कंपनी इस कार पर 30 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. सीएनजी वर्जन की बात करें तो कंपनी स्विफ्ट के इस वेरिएंट पर 8 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है.