होमफोटोऑटोHero Electric के 3 नए स्कूटर लॉन्च, ड्राइव मोड लॉक, रिवर्स रोल प्रोटेक्शन और सेंसर जैसी खूबियां

Hero Electric के 3 नए स्कूटर लॉन्च, ड्राइव मोड लॉक, रिवर्स रोल प्रोटेक्शन और सेंसर जैसी खूबियां

Hero Electric के 3 नए स्कूटर लॉन्च, ड्राइव मोड लॉक, रिवर्स रोल प्रोटेक्शन और सेंसर जैसी खूबियां
Profile image

By Rohan Singh  Mar 15, 2023 2:50:51 PM IST (Updated)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

Hero इलेक्ट्रिक ने अपने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च किया है. ये स्कूटर्स ड्राइव मोड लॉक, रिवर्स रोल प्रोटेक्शन, साइड स्टैंड सेंसर जैसे फीचर्स से लैस होंगे.

ऑटो
Image-count-SVG1 / 5
(Image: )

हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने 3 नए स्कूटर्स को लॉन्च किया है. ये तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. तस्वीरों में देखिए डिजाइन में कैसे हैं ये स्कूटर और इनकी खूबियां क्या क्या हैं?

ऑटो
Image-count-SVG2 / 5
(Image: )

Hero के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Optima CX2.0, दूसरे का नाम Optima CX5.0 और तीसरे का नाम NYX CX है.

ऑटो
Image-count-SVG3 / 5
(Image: )

ऑप्टिमा CX2.0 में 1.9kW मोटर है, जो 2kWh बैटरी पैक के जरिए चलती है. सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 89 किमी तक दौड़ सकता है. इसकी टॉप स्पीड 48 किमी प्रति घंटा है.

ऑटो
Image-count-SVG4 / 5
(Image: )

ऑप्टिमा CX5.0 अपनी कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और बेहतर प्रदर्शन के साथ चीजों को अगले स्तर पर ले जाता है. इसमें 3kWh बैटरी पैक लगा है, जो 113 किमी की प्रभावशाली रेंज के साथ आता है. इसकी टॉप स्पीड 48 किमी प्रति घंटा है.

ऑटो
Image-count-SVG5 / 5
(Image: )

NYX CX की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 42 किमी प्रति घंटा है. सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 138 किमी का सफर तय कर सकता है. पूरा चार्ज होने में इस स्कूटर को 4 से 5 घंटे का वक्त लगता है.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng