SUMMARY
देश की बड़ी बाइक बनाने वाली कंपनी Hero Motocorp अपनी एक बाइक पर कितना कमाती है. इसका जवाब कंपनी ने खुद दिया है.
हीरो मोटोकॉर्प ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी का मुनाफा बढ़कर 711 करोड़ रुपये हो गया. मुनाफे में ग्रोथ अनुमान से ज्यादा रही है. वहीं, कंपनी ने तिमाही नतीजों के बाद हुई कॉन्फ्रेंस कॉल में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है.
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने सबसे ज्यादा 1259 करोड़ रुपये स्पेयर पार्ट्स के जरिए कमाए हैं.
कंपनी ने इस दौरान ये भी बताया कि वो एक बाइक पर कितना कमाती है. एक बाइक बेचकर कंपनी को करीब 19800 रुपये का मुनाफा होता है. ये अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा है.
आने वाली तिमाही के बारे में कंपनी का कहना है कि महंगाई में कमी आ सकती है. ऐसे में कंपनी के मार्जिन बेहतर होने की उम्मीद है.
अगले वित्त वर्ष यानी साल 2023-24 में कंपनी ने आमदनी में 10 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ की उम्मीद लगाई है.