SUMMARY
ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई इंडिया अपनी कुछ कारों पर 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. जो लोग इस समय कार खरीदना चाहते हैं. उनके लिए यह सुनहरा मौका है. ये ऑफर इस महीने के अंत तक वैध रहेगा. पढ़िए कितना डिस्काउंट दे रही है हुंडई कार?
ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई इंडिया अपनी कुछ कारों पर 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. जो लोग इस समय कार खरीदना चाहते हैं. उनके लिए यह सुनहरा मौका है. ये ऑफर इस महीने के अंत तक वैध रहेगा और दिलचस्प बात यह है कि ग्राहकों को ये ऑफर कैश के तौर पर दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी अलग अलग कारों के मॉडल्स पर कॉरपोरेट, एक्सचेंज और कैश डिस्काउंट दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि कौन से मॉडल पर सबसे ज्यादा मिल रही छूट?
Kona Electric: ये भारतीय बाजार में Hyundai की पहली इलेक्ट्रिक कार है. Kona Electric को 2019 में लॉन्च किया गया था. इस ऑफर के तहत ग्राहक इस कार पर 1 लाख रुपये की नकद छूट का लाभ उठा सकते हैं. पूरी तरह से चार्ज होने के बाद EV की रेंज 452 किमी तक है.
Grand i10 Nios: ऑटोमोबाइल कंपनी 1.0-लीटर टर्बो वेरिएंट पर 35000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि CNG वेरिएंट पर 25,000 और 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी इस कार पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दे रही है. ग्राहकों को इस कार पर अधिकतम 48 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है.
Hyundai Aura: कंपनी अपनी इस कार के पेट्रोल और सीएनजी मॉडल 5000 रुपये और 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा इन मॉडलों पर ग्राहक 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये कॉरपोरेट छूट के रूप में भी प्राप्त कर सकते हैं.
i20: ग्राहकों को इस कार पर 10000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है. एक्सचेंज बोनस के रूप में आप और भी डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. विशेष रूप से केवल मैग्ना और स्पोर्ट्ज मॉडल ही इस ऑफर के तहत आते हैं.