SUMMARY
hyundai Ioniq 5 lauched : इस कार में आपको 12.3 इंच का एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, सनरूफ की सुविधा मिलेगी.
भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता ह्युंदई मोटर्स ने अपनी Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च कर दिया है. इस EV में 72.6 KwH का बैटरी पैक दिया गया है.
यह बैटरी 214BHP का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है. फुल चार्ज होने पर इस SUV में 631 किमी का रेंज मिलेगी.
इसे केवल 18 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि इसके लिए 350kW का डीसी चार्जर इस्तेमाल किया जाएगा.
कंपनी ने शुरुआती कीमत 44,95,000 रुपये (एक्सशोरूम) रखी है. ये कीमत पहले 500 ग्राहकों को लिए है.
Hyundai Ioniq 5 V2L (व्हीकल-टू-लोड) इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इस तकनीक की मदद से ग्राहक कार के अंदर और बाहर दोनों की तरफ 3.6kW तक की बिजली के उपकरणों को पावर दे सकेंगे.