SUMMARY
Hyundai Grand i10 NIOS: हुंडई ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए नई Grand i10 NIOS को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने लुक के साथ साथ फीचर्स में भी बदलाव किए हैं. सेफ्टी का ध्यान रखते हुए अब इस कार को कंपनी ने और भी सुरक्षित बना दिया है.
हुंडई ने नई Grand i10 NIOS की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,68,500 रुपये से शुरू होती है. जो पूरे भारत में सभी हुंडई डीलरशिप पर उपलब्ध है.
नई Grand i10 NIOS ने सेगमेंट में पहली बार- 4 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 6 एयरबैग एक विकल्प के रूप में उतारा है. कंपनी ने 30 से अधिक एडवांस सिक्ययोरिटी फीचर्स के साथ एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है.
ग्राहक इस नई कार को तीन अलग-अलग पावरट्रेन विकल्पों में से चुन सकते हैं. ये 1.2 एल कप्पा पेट्रोल मैनुअल, 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल स्मार्ट ऑटो एएमटी और 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल सीएनजी के साथ मौजूद है.
नई Grand i10 NIOS तीन साल की वारंटी के साथ आता है जिसे सात साल तक बढ़ाया जा सकता है.
नए और स्पेशल 'स्पार्क ग्रीन' रंग सहित 6 मोनोटोन और 2 दोहरे टोन बाहरी रंग विकल्पों में उपलब्ध है.