SUMMARY
जीप ने अपनी एक और एसयूवी कार ग्रैंड चेरोकी को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी की ये 5वीं जेनरेशन की एसयूवी कार है. जीप ने भारत में इसकी एक्सशोरूम कीमत 77.50 लाख रुपये तय की है. भारत पहला ऐसा राइट हैंड ड्राइव मार्केट है, जहां इस कार को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इस महीने के अंत से ग्रैंड चेरोकी की डिलीवरी शुरू कर देगी.
भारत में ग्राहक इसको 50 हजार रुपये देकर बुकिंग करा सकते हैं. मॉडल की बुकिंग 7 नवंबर से शुरू हो गई है.
ग्रैंड चेरोकी में कंपनी ने 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है. इसके साथ इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन हैं. जो 268bhp और 400Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं.
ये कार 4 व्हील मोड्स में मिलती है. इसमें स्पोर्ट, ऑटो, स्नो और सैंड/मड शामिल है. ये 4x4 ड्राइव सिस्टम के साथ भी मौजूद है.
इसके बाहर के डिजाइन की बात करें तो कंपनी एलईडी लैम्प्स, फेम्ड सेवन स्लॉट ग्रिल, डुअल LED DRL सेटअप मिलेगा. इसके कंपनी नए अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स मिलेंगे.
जीप ग्रैंड चेरोकी में कंपनी ने 10.1 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल टोन इंटीरियर थीम और हेड्स अप डिस्प्ले के साथ पावर फ्रंट सीट्स मिलती हैं.V