SUMMARY
मारुति की ब्रेजा एसयूवी कार जल्द ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी ऑप्शन के साथ लॉन्च होने वाली है. ये पहली सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी कार होगी, जिसमें सीएनजी ऑप्शन भी मिलेगा. जानिए मारुति अपनी इस नई सीएनजी कार को कौन कौन से वेरिएंट में उतारने की तैयारी कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रेजा एसयूवी कार CNG LXI 5MT, CNG VXI 5MT/6AT, CNG ZXI 5MT/6AT and CNG ZXI+ 5MT/6AT ऑप्शन के साथ मिलेगी.
मारुति की योजना है कि वो इस नई सीएनजी ब्रेजा को ग्राहकों के लिए हर वेरिएंट में पेश करें. इसके अलावा फीचर्स को लेकर भी कंपनी कोई कंप्रोमाइज नहीं करेगी.
ब्रेजा कार सीएनजी ऑप्शन के साथ-साथ, पहले से कार में मौजूद सभी फीचर्स से लैस मिलेगी. इसके टॉप ZXI+ मॉडल की बात करें तो उसमें प्रमुख फीचर्स के तौर पर 9 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो+, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ARKAMYS प्रीमियम साउंड सिस्टम भी मिलेगा.
इसके अलावा सीएनजी ब्रेजा कार में ऑन बोर्ड वॉयस एसिस्टेंस, MID और TFT कलर डिस्प्ले भी पेश करेगी. इसमें कंपनी इलेक्ट्रिक सनरूफ देने की भी तैयारी कर रही है.
ब्रेजा का टॉप वेरिएंट बाजार में पहले से डुअल टोन इंटीरियर कलर थीम के साथ आ रहा है. इसमें एंबिऐंट लाइट्स और लेदर के साथ स्टेयरिंग व्हीकल मिलेगा. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सीएनजी ऑप्शन में ग्राहकों को 25 से 30 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलेगा.