SUMMARY
Maruti jimny launched : जिम्नी को मारुति ने फाइव डोर एसयूवी के तौर पर पेश किया है. इससे उन लोगों को फायदा होगा जिन्हें टू डोर वाली एसयूवी में सफर के दौरान परेशानी होती है.
ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति ने अपनी एसयूवी जिम्नी को लॉन्च कर दिया है. जिम्नी की बात करें तो यह कार पहले भी कई बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर दिखाई दे चुकी है.
जिम्नी को कंपनी ने फाइव डोर एसयूवी के तौर पर पेश किया है. इससे उन लोगों को फायदा होगा जिन्हें टू डोर वाली एसयूवी में सफर के दौरान परेशानी होती है.
नई जिम्मी को पहले की तरह 4×4 पावर मॉडल में पेश किया गया है. वहीं कंपनी ने कहा कि नई एसयूवी के साथ पहले के मुकाबले अच्छा इंटीरियर और डिजाइन मिलना है. एसयूवी के साथ अच्छा माइलेज और पांच गियर का सपोर्ट मिलता है.
मारुति का कहना है कि JIMNY को दुनियाभर में काफी प्यार मिला है. दुनियाभर के 199 देशों में 3.2 मिलियन यानी 32 लाख लोगों ने इस एसयूवी को खरीदा है.