SUMMARY
MARUTI SUZUKI Car price : मारुति ने कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है. नई कीमतें 24 फरवरी से लागू हो गई है.
मारुति ने अपनी हैचबैक कार IGNIS के दाम बढ़ा दिए है.
कंपनी ने IGNIS के दाम 27,000 रुपये तक बढ़ाए है.
IGNIS की नई कीमतें 24 फरवरी से लागू हो गई है. इग्निस के सभी वैरिएंट अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और हिल होल्ड असिस्ट से लैस किया जा रहे है. यह आगामी ई20 और रियल ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) स्टैंडर्ड के अनुरूप भी है.
16 जनवरी को, मारुति ने अपने सभी कार मॉडल्स के दाम (एक्स-शोरूम - दिल्ली) में 1.1% की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. पिछले हफ्ते, कार निर्माता ने घोषणा की कि वह अपने नए लॉन्च किए गए स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) 5-डोर जिम्नी और क्रॉसओवर कूप फ्रोंक्स को ऑस्ट्रेलिया सहित इंटरनेशनल मार्केट में एक्सपोर्ट करेगी.