SUMMARY
मारुति सुजुकी ने एसयूवी Jimny के साथ-साथ एक और कॉम्पैक्ट एसयूवी कार Fronx को पेश कर दिया है. ये कार 1.0 लीटर K सीरीज टर्बो इंजन का इस्तेमाल किया है. जानिए इस कार की और क्या क्या खूबियां हैं?
मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में अपनी नई कार Fronx (YTB) को पेश किया है. ये एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कार होगी.
Fronx में मारुति ने नया 1.0 लीटर K सीरीज टर्बो इंजन का इस्तेमाल किया है. जो स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है.
मारुति जल्द ही अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के लिए ऑनलाइन या देश में नेक्सा की किसी भी डीलरशिप पर प्री-बुकिंग शुरू करने जा रही है.
कंपनी ने इस कार में नेक्सा वेब ग्रिल और क्रिस्टल ब्लॉक डीआरएल और चौड़े बोनट का इस्तेमाल किया है.
लुक की बात करें तो ये कार काफी मस्कुलर फेंडर्स के साथ उतारी है. कंपनी ने इंटीरियर में 9 इंच के एचडी स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट का इस्तेमाल किया है.
ये इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलैस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटोकनेक्टिविटी के साथ आता है.
इसमें कंपनी ने ARKAMYS साउंड सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले और 360 कैमरा जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है.