SUMMARY
Maruti WagonR Flex Fuel : ऑटो एक्सपो में मारुति ने वैगनआर का फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप पेश किया. यह कार E85 फ्यूल पर चल सकती है. इस तरह की गाड़ियां 20% से 85% तक एथेनॉल ब्लेंडिंग पर चलने के लिए विकसित की गई हैं.
यह कार E85 फ्यूल पर चल सकती है. इस तरह की गाड़ियां 20% से 85% तक एथेनॉल ब्लेंडिंग पर चलने के लिए विकसित की गई हैं.
इस तरह की गाड़ियां चलाने में बेहद सस्ती होती हैं, क्योंकि एथेनॉल फ्यूल डीजल-पेट्रोल के मुकाबले बेहद कम दाम पर उपलब्ध होता है.
इन गाड़ियों की खास बात यह है कि ये डीजल-पेट्रोल की तरह ही बढ़िया परफॉर्मेंस और बेहतर रनिंग कॉस्ट देती हैं. कंपनी ने कॉम्पेक्ट SUV ब्रेजा का CNG से चलने वाला मॉडल भी पेश किया.
फ्लेक्स-फ्यूल एक तरह से पेट्रोल-डीजल का विकल्प है. इसलिए इसे वैकल्पिक ईंधन भी कहा जाता है. यह गैसोलीन और मेथनॉल या इथेनॉल के मिश्रण से तैयार किया जाता है.
फ्लेक्स (Flex) इंग्लिश के फ्लेक्सिबल (Flexible) शब्द से आया है. फ्लेक्स फ्यूल से फ्लेक्स इंजन चलेंगे. फ्लेक्स इंजन यानी जो बिना किसी दिक्कत के दूसरे ईंधन से भी चल सकते हों.
भारत में वैकल्पिक ईंधन को लेकर विस्तार से प्लानिंग हो रही है. यहां इथेनॉल और मेथेनॉल को मिलाकर फ्लेक्स फ्यूल बनाया गया है.