SUMMARY
mercedes benz car price hike latest news in Hindi : जर्मनी की लग्जरी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Mercedes Benz ने दाम बढ़ाने का ऐलान किया है.
जर्मनी की लग्जरी कार Mercedes-Benz की इंडियन सब्सडियरी Mercedes-Benz India ने दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी ने 1 अप्रैल से दाम 5 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया है.
कंपनी का कहना है कि भारतीय रुपये में आई कमजोरी की वजह से दाम बढ़ाने का फैसला किया है.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर ने CNBC-TV18 के साथ विशेष बातचीत में कहा था कि, उनके पोर्टफोलियो में EQB, GLB और S-Class मेबैक हैं, जो अलग-अलग नॉक-डाउन परिस्थितियों में आते हैं, उन कारों की कीमत में 1 से 3 लाख रुपये का इजाफा होगा.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के बॉस ने कहा कि मामूली दर-इजाफा का इन मॉडलों की मांग पर कोई असर नहीं पड़ेगा. संतोष ने कहा, "वैसे भी EQB में रोड टैक्स नहीं है. मुझे मांग में कमी नहीं दिख रही है और हमारे पास अगले कुछ महीनों के लिए मेबैक्स नहीं हैं.