SUMMARY
Auto Expo 2023: देश के सबसे बड़ा मोटर शो ऑटो एक्सपो की शुरुआत हो चुकी है. इस ऑटो शो में कंपनियों ने एक से एक इलेक्ट्रिक कार पेश की है. इन कारों में MG यानि मॉरिसन गैराज ने अपनी हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलने वाली कार Euniq 7 को पेश किया है. आइए जानते हैं कि इस कार की कौन कौन सी खूबियां हैं?
MG की Euniq 7 कार हाइड्रोजन फ्यूल सेल सिस्टम पर काम करती है.
इस कार में हाइड्रोजन फ्यूल टैंक की क्षमता 6.4 किग्रा है.
कंपनी ने कुछ ही मिनटों में H2 टैंक को फिर से भरने की तकनीक दी है.
कंपनी का दावा है कि ये 605 किमी तक चल सकती है.
इस कार के आकार की बात करें तो 5 मीटर से अधिक लंबी और लगभग 2 मीटर चौड़ी है. इसमें सेकेंड रॉ के लिए दो ओटोमन-स्टाइल वाली बिजनेस-क्लास सीटें दी गई हैं.