SUMMARY
मॉरिसन गैराज यानि MG ने जून 2019 में भारत में पहली बार हेक्टर को पेश किया था. इसके बाद इस कार ने ग्राहकों के मन में काफी जगह बनाई. अब एमजी ने इस कार को नए फ्रेश लुक से साथ भारत में पेश किया है. आइए जानते हैं कि कौन कौन सी खूबियां हैं?
MG ने अपनी एसयूवी Hector को बाहर से फ्रेश लुक के साथ पेश किया है.
कार के इंटीरियर में बदलाव करते हुए Hector में 14 इंच की बड़ी टचस्क्रीन दी गई है.
इसके अलावा इस बार कंपनी ग्राहकों को बैठने वाली सीट के तीन विकल्प भी दे रहे हैं.
ये कार कंपनी 1.5 लीटर पेट्रोल और 2.0 डीजल पावरट्रेन के साथ ही ग्राहकों को पेश करेगी.
एमजी हेक्टर के कंसोल को कंपनी ने रि-डिजाइन किया है. जो पहले से ज्यादा आकर्षक लग रहा है.