SUMMARY
रॉल्स-रॉयस ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया है. कंपनी ने गुडवुड इंग्लैंड में अपनी इस कार को पेश किया. इससे पहले कंपनी ने वादा किया है कि 2030 तक वो पूरी तरह सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन ही बनाएगी. आइए जानते हैं कि कितनी खास होगी ये कार?
रॉल्स-रॉयस की ये कार SPECTRE सिर्फ दो दरवाजे वाली होगी. लेकिन ये फुल साइज एसयूवी से ज्यादा बड़े आकार की है.
रॉल्स-रॉयस की ये इलेक्ट्रिक कार V12 पॉवर्ड कार होगी. इस कार में कंपनी ने अभी तक की सबसे बड़ी ग्रिल दी है.
कंपनी के मुताबिक इसकी टेपर्ड शेप, याच के आकार से प्रभावित है. ऑटोमोटिव सेक्टर की ये पहली सुपर लग्जरी कार है.
कंपनी का कहना है कि उन्हें एडवांस में ऑर्डर मिल चुके हैं. इन ऑर्डर्स की डिलीवरी साल 2023 के अंत तक हो सकेंगी.
रॉल्स-रॉयस SPECTRE अभी फाइनल टेस्टिंग मोड में चल रही है. कंपनी इस कार का 25 लाख किमी रोड ट्रायल कर रही है.
कंपनी का दावा है कि ये कार एक सिंगल चार्जिंग में 520 किमी का सफर तय करेगी.