SUMMARY
भारत में लॉन्च करने से पहले रॉयल इनफील्ड ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA 2022 में अपनी बाइक Meteor 650 CC बाइक को पेश कर दिया है. आइए देखते हैं रॉयल इनफील्ड की इस खूबसूरत बाइक की तस्वीरें.
इस नई जनरेशन क्रूजर बाइक Meteor 650 को कंपनी ने 2 वेरिएंट में उतारा है. पहले वेरिएंट का नाम सुपर Meteor 650 और दूसरे वेरिएंट का नाम सुपर Meteor 650 टूरर है.
कंपनी ने तय किया है कि वो इस बाइक को पहले भारत में उतारने की बजाए विदेशों में पेश करेंगे. उसके बाद इसे भारत में उतारा जाएगा.
रॉयल इनफील्ड ने अभी इस बाइक की कीमतों को लेकर जानकारी नहीं दी है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये बााइक 3.5 लाख से 4 लाख रुपये तक की कीमत वाली होगी.
Royal Enfield Super Meteor 650 को 7 अलग अलग रंगों में पेश करेगी. इनमें इंटरस्टेलर ग्रीन, सेलेस्टियल रेड, एस्ट्रल ब्लैक और चार और विकल्प. यह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डिलीवरी के लिए 2023 से उपलब्ध होगा.
कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्चिंग की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन अभी ये बताया गया है यह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डिलीवरी के लिए ये बाइक 2023 से उपलब्ध होगी.