SUMMARY
पेट्रोल-डीजल के ज्यादा दाम के चलते बाइक और कार चलाने वालों की जेब पर भारी दवाब पड़ रहा है. बांकुड़ा के निवासी ने इस समस्या का हल करते हुए एक तरकीब निकाली है. इस तरकीब से 30 रुपये में कार 100 किमी चलेगी.
बांकुड़ा के काटजुरीडांगा निवासी मनोजित मोंडल ने बांकुड़ा की सड़क पर सोलर से चलने वाली कार चलाई. पेशे से कारोबारी मनोजित बाबू नैनो कार में फुल सोलर कार बनाकर महानंद बांकुड़ा की गलियों में घूम रहे हैं. इस कार को बिल्कुल भी पेट्रोल की जरूरत नहीं है.
यहां तक कि कार भी बिना इंजन के चल रही है. कार की रनिंग कॉस्ट आपकी आंखों को चकरा देगी. यह बिना पेट्रोल वाली "सोलर कार" मात्र 30 से 35 रुपये में 100 किलोमीटर चलती है.
मौजूदा समय में आम लोग पेट्रोल-डीजल के दामों से परेशान हैं. बांकुड़ा के मनोजित मंडल सौर ऊर्जा से चलने वाली कार बनाकर दिशा दिखा रहे हैं. लागत प्रति किलोमीटर केवल 80 पैसे है.
इंजन न होने के कारण इस कार में स्टार्ट करने पर भी आवाज नहीं आती है. यह एक "निंजा" की तरह है जो कार में नहीं है. कोई इंजन नहीं है, एक गियर सिस्टम है. यह अजूबा कार चौथे गियर में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.
मनोजित मंडल बचपन से ही कुछ नया करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की शिकायत किए बिना अपने लिए एक सोलर कार बनाई.
कार को कन्वर्ट करने के दौरान मनोजित बाबू को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा.