SUMMARY
दुनिया की मशहूर कंपनी सोनी ने अपने सीईएस प्रयासों को इलेक्ट्रिक कारों पर केंद्रित किया है. सोनी अब होंडा के साथ पार्टनरशिप कर रही है और आने वाले कुछ सालों में अपनी पहली कार लॉन्च कर सकती है.
सोनी होंडा मोबिलिटी ने पिछले विजन-एस 02 की जगह अपना पहला प्रोटोटाइप कार अफीला पेश किया है.
ये कार सेंसर (रडार, अल्ट्रासोनिक, कैमरे और अधिक) से भरी हुई है. क्वालकॉम की नई ऑटोमोटिव चिप का उपयोग करता है.
ये इलेक्ट्रिक कार सोनी के एक से एक शानदार फीचर्स से लैस है. इसमें प्ले स्टेशन से लेकर काफी नई हैरान कर देने वाली तकनीक है.